Redmi Note 9 Pro VS Redmi Note 11: बात करें बजट स्मार्टफोन की तो Xiaomi की Redmi सीरीज के फोन लोगों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं किसी बजट स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 13000 रुपये से 16000 रुपये के बीच है तो हम आपको बताने वाले हैं दो ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होते हैं। ये स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 11 हैं, आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में।

ये भी पढ़ें: मात्र 8000 रुपये से कम में मिल रहे ये दमदार बैटरी वाले SMARTPHONES, देखते ही तुरंत खरीद लेंगे

Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 11 की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Specification Redmi Note 9 Pro Redmi Note 11
Processor Qualcomm Snapdragon 720G (8 nm) Qualcomm Snapdragon 680 4G (6 nm)
OS Android 10, MIUI 11 Android 11, upgradable to Android 12, MIUI 13
MAIN CAMERA 64 MP, f/1.9, 26mm (wide)
8 MP, f/2.2, 119˚ (ultrawide)
5 MP, f/2.4, (macro)
2 MP, f/2.4, (depth)
50 MP, f/1.8, 26mm (wide)
8 MP, f/2.2, 118˚ (ultrawide) 2 MP, f/2.4, (macro)
2 MP, f/2.4, (depth)
SELFIE CAMERA 16 MP, f/2.5, (wide) 13 MP, f/2.4, (wide)
NETWORK GSM / HSPA / LTE GSM / HSPA / LTE
BATTERY Li-Po 5020 mAh, non-removable Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 30W wired 33W wired, PD3.0, QC3, 100% in 60 min (advertised)

Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 11 की कीमत व ऑफर

Redmi Note 9 Pro

फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को आप 14879 रुपये से 15799 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्द है। इसके 64GB RAM+64Gb स्टोरेज वेरिएंट को आप 14879 रुपयें मे खरीद सकते हैं, तो वहीं आप इसका 4GB RAM+128Gb स्टोरेज ऑप्शन 15799 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 5फीसदी का कैशबैक भी मिल जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को आप इसकी 548 रुपये की शुरूआती EMI बनवाकर भी खरीद सकते हैं।

Redmi Note 11

Amazon पर Redmi Note 11 दो स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके 64GB RAM+64Gb वेरिएंट को आप 12999 रुपये में खरीद सकते हो। इसके अलावा इसके 6GB RAM+128Gb स्टोरेज वेरिएंट को आप 14499 रुपये में खरद सकते हो। इस स्मार्टफोन की पेमेंट आप एचएसबीसी कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 250 रुपये का कैशबैक भी मिल जाएगा। इनके अलावा इस फोन पर 13500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।  

ये भी पढ़ें: TVS के ELECTRIC SCOOTERS और BIKES के आने से HERO और SUZUKI सहित कई कंपनियों का बढ़ेगा BP, जानें मास्टर प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.