Monday, January 20, 2025
HomeटेकXiaomi Poco X7 Pro 5G फोन का कैमरा होगा OIS तकनीक से...

Xiaomi Poco X7 Pro 5G फोन का कैमरा होगा OIS तकनीक से लैस? बैटरी पावर और चार्जिंग डिटेल लड़कियों को बना देंगी फैन!

Date:

Related stories

Xiaomi Poco X7 Pro 5G: पोको ने कम समय में स्मार्टफोन मार्केट में अपना खास पोर्टफोलियो तैयार कर लिया है। शाओमी पोको एक्स 7 प्रो 5जी फोन कंपनी के लाइनअप का नया डिवाइस है। POCO X7 Series के तहत इस स्मार्टफोन को Flipkart पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में पोको एक्स 7 प्रो 5जी के मार्केट में उतरने से पहले इसके कैमरे की कुछ खास स्पेक्स लीक हुए हैं। चलिए नीचे न्यूज में जनते हैं पोको एक्स 7 सीरीज के तहत क्या है इसकी डिटेल्स।

Xiaomi Poco X7 Pro 5G के लीक कैमरा स्पेक्स

मीडिया रिपोर्ट्स में यह चर्चा चल रही है कि शाओमी पोको एक्स 7 प्रो 5जी फोन में शानदार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। लीक्स के मुताबिक, Poco X7 Pro 5G फोन के बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। पोको एक्स 7 प्रो 5जी के कैमरे में OIS तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फोटो काफी स्टेबल और क्लीयर आ सकती है। POCO X7 Series के इस डिवाइस में 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा आने की भी संभावना है। वहीं, पोको एक्स 7 सीरीज के इस मोबाइल में आगे की ओर 20MP का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल के साथ लाया जा सकता है।

Xiaomi Poco X7 Pro 5G की ये खूबियां लड़कियों को बना सकती हैं फैन

कई रिपोर्ट्स में इसका जिक्र किया जा रहा है कि पोको एक्स 7 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6000mah की पावरफुल बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। अगर लीक रिपोर्ट्स में दावे के साथ बताई जा रही जानकारी सही साबित होती है तो खासकर लड़कियों के लिए Xiaomi Poco X7 Pro 5G फोन काफी कमाल का साबित हो सकता है। POCO X7 Series का यह फोन उनका पसंदीदा हैंडसेट बन सकता है।

फीचर्सशाओमी पोको एक्स 7 प्रो 5जी
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8400 Ultra
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+8MP
फ्रंट कैमरा20MP

Poco X7 Pro 5G में तहलका करेगी Dimensity 8400 Ultra Chipset?

शाओमी पोको एक्स 7 प्रो 5जी फोन में डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट मिलेगी। POCO X7 Series के तहत पोको एक्स 7 प्रो 5जी फोन में पहली बार दमदार चिप आएगी। Xiaomi Poco X7 Pro 5G को 1.7Mn AnTuTu नंबर मिले हैं। Flipkart पर पोको एक्स 7 सीरीज को 9 जनवरी 2025 को लाया जाएगा। कंपनी ने इशारों-इशारों में बताया है कि इसे फ्लिपकार्ट पर 30 हजार रुपये के सेगमेंट में पेश किया जाएगा। मगर फिलहाल इसकी आधिकारिक कीमत की कोई डिटेल उपलब्ध नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories