Motorola Edge 60 Pro: अमेरिकी कंपनी मोटरोला इस साल अपनी Motorola Edge 60 Series को पेश कर सकती। इसमें Motorola Edge 60 , Motorola Edge 60 Pro और Motorola Edge 60 Fusion जैसे तीन मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन जानी-मानी मोबाइल वेबसाइट Smartprix ने इस SamrtPhone के लीक फीचर्स की जानकारी यूजर्स को दी है। जिससे पता चलता है कि, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 प्रोसेसर के साथ 150W Fast Charging देने वाला चार्जर मिल सकता है। लीक खबरों में दावा किया गया है कि, इस फोन की संभावित कीमत 60 हजार से आस-पास हो सकती है।
Motorola Edge 60 Pro फोन की संभावित बैटरी और चार्जर
लीक खबरों की मानें तो Motorola Edge 60 Pro फोन में 4600 mAh Battery की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही वहीं 5W की रिवर्स चार्जिंग का भी विकल्प मिल सकता है। इतना ही नहीं 60W की वायरलैस चार्जिंग मिलने की भी उम्मीद जताई गई है। क्योंकि इसकी 150W की फास्ट चार्जिंग की कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसलिए अभी इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। मोटोरोला एज मॉडल के इस खास फोन में और बहुत कुछ नया मिल सकता है।
मोटोरोला एज 60 प्रो का संभावित Processor और स्टोरेज
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 प्रोसेसर मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, 12 GB RAM के साथ 512 GB की स्टोरेज मिल सकती है।
मोटरोला के नए फोन में ऐसा हो सकता है डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम
इस फोन की डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus Plus की सेफ्टी मिल सकती है। इसके साथ ही 6.79 inch, OLED डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही Android v15 का पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
Motorola Edge 60 Pro का संभावित कैमरा
मोटोरोला एज 60 प्रो के संभावित कैमरे के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस फोन में 60 MP के फ्रंट कैमरे के साथ 50 MP , 50 MP , और 50 MP का Triple Rear Camera मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें OIS की सुविधा मिल सकती है। वहीं, वीडियोग्राफी के लिए 4K @ 30 fps UHD Video Recording की सुविधा मिल सकती है।