Sunday, March 16, 2025
HomeटेकXiaomi 15 Ultra ने 200MP के अल्ट्रा टेलीफोटो के साथ ली धमाकेदार...

Xiaomi 15 Ultra ने 200MP के अल्ट्रा टेलीफोटो के साथ ली धमाकेदार एंट्री, दीवाना बनाएंगे AI Writing, Search समेत ये फीचर्स

Date:

Related stories

Xiaomi 15 Ultra: इस साल के बड़े फ्लैगशिप स्मार्टफोन का इंतजार खत्म हो गया। शाओमी 15 अल्ट्रा ने धमाकेदार खूबियों के साथ ग्लोबली एंट्री ले ली है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसकी वजह से यूजर्स के कई काम आसान हो सकते हैं। अगर फोन में कैमरा देखकर उसे खरीदते हैं, तो Xiaomi 15 Ultra Camera आपको दीवाना बना सकता है। शाओमी 15 अल्ट्रा का कैमरा क्वॉड मॉड्यूल के साथ आया है। Xiaomi 15 Ultra Price का भी खुलासा हो गया है। शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत जानकर आपके होश उड़ सकते हैं।

Xiaomi 15 Ultra में धूम मचाएगा 200MP का अल्ट्रा टेलीफोटो कैमरा

स्मार्टफोन मेकर ने शाओमी 15 अल्ट्रा में रियर पैनल पर कमाल के चार कैमरे दिए हैं। Xiaomi 15 Ultra Camera के तहत 50MP का Leica मेन कैमरा, 50MP Leica अल्ट्रावाइड कैमरा, 200MP का अल्ट्रा टेलीफोटो कैमरा और 50MP Leica टेलीफोटो सेंसर देखने को मिलता है। शाओमी 15 अल्ट्रा के कैमरे के तहत इसमें फ्रंट साइड पर 32MP का वीडियो और सेल्फी शूटर शामिल किया गया है।

शाओमी ने इस फोन में बेहद ही धांसू कैमरा सेटअप जोड़ा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फोन से मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों को गजब का एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। Xiaomi 15 Ultra Price 136100 रुपये है। शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा
डिस्प्ले6.73 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
बैटरी5410mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

शाओमी 15 अल्ट्रा को खास बनाएंगे धांसू एआई फीचर्स

अगर आप कोई एआई फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो Xiaomi 15 Ultra में काफी सारे एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें AI Writing, AI Search, AI डॉयनैमिक वॉलपेपर समेत कई अन्य धांसू खूबियां दी गई हैं। इसमें 6.73 इंच की एमोलेड माइक्रो कर्व डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ शामिल की गई है। फोन मेकर ने इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस दिया है।

इसमें HyperOS 2 का भी सपोर्ट दिया गया है। 5410mAh की बैटरी के साथ इसमें 90W का हाइपर फास्ट चार्जर जोड़ा गया है। इसका कैमरा फोटोग्राफी लवर्स को पसंद आ सकता है। शाओमी 15 अल्ट्रा का कैमरा फ्लैगशिप सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार है। इसकी कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है, ऐसे में शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत काफी लोगों को ज्यादा लग सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि इस फोन को 11 मार्च 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories