Thursday, May 1, 2025
HomeटेकXiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच की स्क्रीन के साथ मिलेगा टाइटेनियम...

Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच की स्क्रीन के साथ मिलेगा टाइटेनियम फ्रेम! 32MP का सेल्फी कैमरा मार्केट में मचा सकता है तूफान

Date:

Related stories

Xiaomi 15 Ultra: शाओमी अपने अल्ट्रा प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 15 अल्ट्रा को काफी मजबूती के साथ उतार सकता है। बीते दिनों कंपनी ने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में लोगों के बीच अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। Xiaomi 15 Series के इस मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाओमी 15 सीरीज के इस वेरिएंट में 6.73 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसके साथ 120hz की रिफ्रेश रेट जोड़ी जा सकती है।

Xiaomi 15 Ultra में मिल सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा

लेटेस्ट लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में बैक साइड पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 200MP का पेरिस्कोप कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। Xiaomi 15 Series के इस वेरिएंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी 15 सीरीज के इस वेरिएंट में ड्यूल OIS सपोर्ट आने की आशंका है। हालिया खबरों के मुताबिक, इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट को दिया जा सकता है। इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 7 मिलियन से अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में इसमें काफी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। शाओमी इस फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ HyperOS 2.0 वर्जन को शामिल कर सकता है।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.73 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
बैटरी5500mah
बैक कैमरा50MP+50MP+200MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

शाओमी 15 अल्ट्रा में धूम मचा सकती है 12GB रैम

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra में पावरफुल बैटरी क्षमता दी जा सकती है। लीक के मुताबिक, इसमें 5500mah की बैटरी के साथ 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की चर्चा है। वहीं, साथ में 80W का वायरलेस चार्जर भी दिया जा सकता है। Xiaomi 15 Series में 12GB रैम के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रह सकती है। मगर अभी तक इसकी कीमत और फीचर्स पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शाओमी 15 सीरीज को 2 मार्च 2025 को लॉन्च करेगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories