Xiaomi 16 Ultra: शाओमी 15 स्मार्टफोन सीरीज की सफलता के बाद शाओमी अब अपने अगले फोन पर तेजी के साथ काम कर रही है। अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 16 अल्ट्रा काफी आकर्षक और यूनिक कैमरा स्पेक्स के साथ लोगों का ध्यान खींच सकता है। कई रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि शाओमी 16 अल्ट्रा फोन के कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Xiaomi 16 Ultra Launch Date in India
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस साल के अंत तक बाजार में ग्रैंड एंट्री ले सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो शाओमी 16 अल्ट्रा की इंडिया में लॉन्च डेट दिसंबर 2025 बताई जा रही है।
Xiaomi 16 Ultra Price in India
फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगरी में इस साल एप्पल आईफोन 17 सीरीज के अलावा शाओमी 16 अल्ट्रा का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी 16 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत 119990 रुपये रहने की संभावना है।
शाओमी 16 अल्ट्रा में गर्दा उड़ाएगा Leica ब्रांड का कैमरा सेटअप
जानकारी के अनुसार, अपकमिंग Xiaomi 16 Ultra फोन के साथ शाओमी 16 और शाओमी 16 प्रो वेरिएंट भी दस्तक दे सकते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन शाओमी 16 अल्ट्रा में भी Leica ब्रांड का कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि शाओमी 16 अल्ट्रा फोन मोबाइल फोटोग्राफी सेगमेंट में तहलका मचा सकता है।
वहीं, कई अन्य लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शाओमी 16 अल्ट्रा में क्वॉड कैमरा मॉड्यूल की बजाय ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलने की संभावना है। वहीं, फोन के फ्रंट में 50MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा आते ही धूम मचा सकता है।

स्पेक्स | शाओमी 16 अल्ट्रा की लीक खूबियां |
चिपसेट | Snapdragon 8 Elite 2 |
रैम-स्टोरेज | 16GB-1TB |
डिस्प्ले | 6.8 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 7500 mAh |
चार्जर | 100W का वायर्ड |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+200MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
शाओमी 16 अल्ट्रा में मिलेगी 7500mAh की बैटरी
लीक्स की मानें, तो अपकमिंग Xiaomi 16 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.8 इंच की LTPO डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। मोबाइल की स्क्रीन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और दमदार रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ इनहाउस चिपसेट भी शामिल की जा सकती है। इसमें 7500mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड और 50W का वायरलेस फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक टेक कंपनी शाओमी ने अपकमिंग शाओमी 16 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।