सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकXiaomi Redmi Note 14 SE 5G: सस्ते में उठाएं प्रीमियम स्मार्टफोन का...

Xiaomi Redmi Note 14 SE 5G: सस्ते में उठाएं प्रीमियम स्मार्टफोन का मजा, 1 अगस्त से शुरू होगी सेल; 50MP का OIS कैमरा उड़ाएगा गर्दा

Date:

Related stories

Xiaomi Redmi Note 14 SE 5G: शाओमी रेडमी ब्रांड के नए किफाएती स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 14 एसई 5जी ने बीते दिन जोरदार धमाका किया था। 15000 रुपये से कम दाम में इस फोन में कई सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि इंटरनेट पर इस फोन ने तूफान मचा रखा है। इस फोन का स्टाइल और कैमरा सेटअप लोगों को सबसे अधिक लुभा सकता है। कंपनी ने अपने नए फोन को किलर की उपाधि दी है।

Xiaomi Redmi Note 14 SE 5G Price in India

फेमस फोन मेकर ने शाओमी रेडमी नोट 14 एसई 5जी की इंडिया में कीमत 13999 रुपये रखी है। ऐसे में 15K रुपये से कम प्राइस रेंज में यह फोन अच्छा-खासा बाजार लूट सकता है। इस फोन की पहली सेल 1 अगस्त 2025 से Flipkart पर शुरू होगी।

Photo Credit: Redmi India X Account

Xiaomi Redmi Note 14 SE 5G Specifications

स्मार्टफोन निर्माता ने शाओमी रेडमी नोट 14 एसई 5जी में MediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 6GB रैम और 128GBकी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। वहीं, इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने इसमें 5110mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया है। यह काफी तेजी से बैटरी को फुल करने की क्षमता रखता है। शाओमी रेडमी नोट 14 एसई 5जी की स्पेसिफिकेशन्स किफाएती फोन तलाश रहे लोगों को आकर्षक लग सकती हैं।

स्पेक्सशाओमी रेडमी नोट 14 एसई 5जी
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7025 Ultra SoC
ओएसएंड्रॉयड 15
बैटरी5110mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा20MP

शाओमी रेडमी नोट 14 एसई 5जी का जानदार कैमरा स्पेक्स

वहीं, अगर Xiaomi Redmi Note 14 SE 5G के कैमरा स्पेक्स की बात करें, तो इसमें पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT-600 OIS मेन कैमरा सेंसर मिलता है। 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर जोड़ा गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का फ्रंट शूटर लेंस दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल-स्टीरियो स्पीकर की सुविधा भी मिलती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories