सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमटेकiQOO 15 5G: स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन...

iQOO 15 5G: स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन को 20 नवंबर से करें प्रीबुक, मिलेंगे ढेर सारे बेनिफिट्स; मन मोह लेंगी धांसू खूबियां

Date:

Related stories

iQOO 15 5G: फोन मेकर आईक्यूओओ ने बताया है कि अपकमिंग मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में आईक्यूओओ 15 5जी फोन की परफॉर्मेंस काफी लाजवाब रह सकती है। हालांकि, अभी तक आगामी मोबाइल के सभी फीचर्स सामने नहीं आए हैं। मगर कुछ खूबियों ने ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। वहीं, कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन पर प्री-बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है। ऐसे में ग्राहकों को काफी फायदा मिल सकता है।

iQOO 15 5G कब होगा लॉन्च

टेक कंपनी ने ऑफिशियली बताया है कि आईक्यूओओ 15 5जी को 26 नवंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इसकी प्री-बुकिंग 20 नवंबर से शुरू हो रही है। ऐसे में कस्टमर्स को मुफ्त आईक्यूओओ टीडबल्यूएस 1ई और 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ मिल सकता है। मगर इसके लिए कंपनी की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

आईक्यूओओ 15 5जी की संभावित कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी फोन आईक्यूओओ 15 5जी फ्लैगशिप कैटेगरी में दस्तक दे सकता है। लीक्स की मानें, तो इसका संभावित दाम 59999 रुपये से लेकर 64999 रुपये के करीब रह सकता है।

अपकमिंग फोन में मिलेंगी कई तूफानी खूबियां

स्मार्टफोन निर्माता के मुताबिक, आईक्यूओओ 15 5जी का डिजाइन बिल्कुल फ्रेश रखा गया है। इसमें सैमसंग एम14 ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 2K रिजॉल्यूशन दिया जाएगा। साथ ही 2600 निट्स की ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलेगा। इसमें ओरिजनओएस 6 की कई खूबियां दी जाएंगी। इसका अंतूतू स्कोर 4 मिलियन से ज्यादा रहेगा। फोन में सुपरकंप्यूटिंग चिप क्यू3 मिलेगी। ऐसे में यह फोन आते ही गेमिंग का बेस्ट मोबाइल साबित हो सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
डिस्प्ले6.85 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

पलभर में दीवाना बना लेगी धाकड़ बैटरी

वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इस मोबाइल में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 4 जेन सिलिकॉन बैटरी होगी, जोकि 40W के वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करेगी। इसमें सबसे बड़ा सिंगल लेयर वीसी कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। इससे फोन में हीटिंग की परेशानी नहीं होगी। मोबाइल के रियर पैनल पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप जोड़ा गया है। इसमें आईपी68 और आईपी69 की रेटिंग मिलेगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories