Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजन'Deepika Padukone की कॉपी…' War 2 Teaser में सेकंड भर की मौजूदगी...

‘Deepika Padukone की कॉपी…’ War 2 Teaser में सेकंड भर की मौजूदगी से Kiara Advani ने मचाई खलबली! देखें यूजर्स किस तरह उड़ा रहे मजाक

Date:

Related stories

Kiara Advani: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का टीजर जारी किया गया और इसमें दोनों के बीच जंग को देखकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई। हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी चर्चा में आ गई है। कुछ सेकेंड नजर आने वाली एक्ट्रेस को क्यों यूजर्स ट्रोल करने लगे। आखिर क्यों दीपिका पादुकोण की कॉपी बताने लगे। सोशल मीडिया पर War 2 Teaser से बिकिनी लुक गर्दा उड़ा रहा है और इसे देखकर यूजर्स मजे लेने में पीछे नहीं हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रेग्नेंट Kiara Advani का निराला अंदाज वाकई किलर है।

कियारा आडवाणी को देख लोगों ने कहा दीपिका पादुकोण की कॉपी

Kiara Advani के इस लुक को देखने के बाद सोशल यूजर्स पठान फिल्म से दीपिका पादुकोण की कॉपी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह बॉलीवुड की मस्तानी को फॉलो कर रही हैं। हालांकि बात करें वॉर 2 टीजर से कियारा आडवाणी के एक्सप्रेशन की तो वह वाकई काफी खतरनाक है। उनके चाहने वालों को दीवाना बना देने के लिए काफी है। इसे देखकर एक यूजर ने कहा मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि फिल्म वालों ने परमिशन लेकर एआई जेनरेटेड किया है। एक ने कहा रियल नहीं लग रहा है। एक यूजर ने कहा दीपिका पादुकोण की कॉपी कर रही है।

War 2 Teaser में Kiara Advani को देख यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वहीं एक यूजर ने कहा AI का कमाल लग रहा है फेक तो एक ने कहा यह सिर्फ यही कर सकती है और वैसे भी इसके अंदर कुछ है नहीं जीरो एक्टिंग स्किल्स जीरो लुक्स। एक यूजर ने कहा हमें वॉर जैसी फिल्म के लिए इस तरह की गंदगी की जरूरत नहीं है। यह सच है कि फैंस वॉर 2 टीजर में कियारा आडवाणी को काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे लेकर ट्रोल करने में पीछे नहीं है। Kiara Advani टीजर में कुछ ही सेकंड के लिए नजर आई जहां Hrithik Roshan के साथ वह रोमांस करती दिखी थी।

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म War 2 अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी है जो 14 अगस्त 2025 को दस्तक दे सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories