Wednesday, February 12, 2025
HomeUncategorizedLaughter Chefs: पान ने मचाया घमासान, Elvish Yadav के पलंग तोड़ पान...

Laughter Chefs: पान ने मचाया घमासान, Elvish Yadav के पलंग तोड़ पान के आगे फीकी पड़ी Mannara Chopra! Rubina Dilaik दे रही है लोगो एडवाइजरी

Date:

Related stories

Laughter Chefs के दूसरे सीज़न के साथ ही शुरू हो गए है हँसी के हसगुल्ले। फैन्स के साथ साथ कंटेस्टेंट भी मचा रहे है। धूम। इसी बीच शो के नए एपिसोड में Elvish Yadav के पान से घर में मचा बवाल। एल्विश के पान को देखकर कृष्णा अपना खोते नज़र आ रहे है। वही इसके अलावा बात अगर एल्विश यादव के पान की करे तो पान के आगे Mannara Chopra भी फिकी दिखाी दे रही है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

Laughter Chefs: एल्विश यादव के पान ने फिंका किया सबका स्वाद

दरअसल कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर लाफ्टर शेफस् के एक क्लीप को साझा किया है। क्लीप में एल्विश यादव पान बनाते दिखाई दे रहे है। Elvish Yadav द्वारा बनाए जाने वाले पान पर लाफ्टर शेफस् के तमाम सितारे चुटकी भी लेते नज़र आ रहे है। वीडियो इतना फनी है कि लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है लोगो को लाफ्टर शेफस् का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। बता दे कि Laughter Chefs के वीडियो में कश्मीरा अब्दु रोजिक से मज़ाक करती नज़र आ रही है जिसके जवाब में अब्दु ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सभी लोच पोट हो गए।

Watch This Video

मन्नारा चोपड़ा को सुदेश ने कहा बेवकूफ

वही बात अगर मन्नारा चोपड़ा की करे तो Elvish Yadav के पान को देखने के बाद लाफ्टर शेफस् के दूसरे सीज़न में Mannara Chopra अपने पार्टनर से कहती है कि क्या हम दोनो बेवकुफ तो नही लगेंगे। जवाब में सुदेश कहते है कि 2 नही लगेंगे एक ही बेवकूफ लगेगा। इसके अलावा लाफ्टर शेफस् के वीडियो में कृष्णा अभिषेक एल्विश यादव के पान को पलंग तोड़ पान कहते हुए नज़र आते है। साथ ही Laughter Chef के सेट पर एल्विश यादव के पान को देखकर बाकि कंटेस्टेंट हसंते हुए नज़र आते है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories