Viral Video: मगरमच्छ को पानी का किंग कहा जाता है. इसके बड़े दांतों के सामने बड़े से बड़े शिकारी भी कांपते हैं. यही वजह है कि, इंसान और अन्य जानवर इससे दूर रहते हैं. लेकिन ये आदमी लगता है कि, यमराज से पंगा लेने के मूड में है. वो अपने मुंह में मांस का टुकड़ा लिए मगरमच्छ के सामने पहुंच जाता है और उसे ललचाने लग जाता है. मगरमच्छ का साइज बहुत बड़ा है . लेकिन आदमी उससे नहीं डर रहा है. सोशल मीडिया पर जब यूजर्स ने इसे देखा तो वो दंग हो गए. उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
मगरमच्छ से पंगा लेने पहुंचा आदमी
ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई जानकारी मौजूद नहीं है. इस वीडियो में देखा जा सकता है , एक आदमी अपने मुंह में बड़ा सा मांस का टुकड़ा लेकर मगरमच्छ के पास पहुंच जाता है.
Watch Video
वो उसके बहुत ही करीब पहुंच जाता है और उसे खिलाने के लिए ललचा रहा है. उसे जरा भी Crocodile Attack का खौफ नहीं है. वीडियो के अंत में वो मगरमच्छ को मांस का टुकड़ा खिला देता है और उसके गले लग जाता है. मगरमच्छ का साइज बहुत बड़ा है. ये एक झटके में आदमी को निगल सकता है. लेकिन वो ऐसा नहीं करता है.
Viral Video देख यूजर्स बोले सच्ची दोस्त
मगरमच्छ से पंगा लेते आदमी को कुछ भी नहीं होता है. उसकी ये गलती भारी पड़ सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस वीडियो को Nature is Amazing नाम के एक्स हैंडल पर 7 अगस्त को अपलोड किया है. इस पर 5 लाख 49 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसे देखने के बाद यूजर्स दंग हैं. एक यूजर लिखता है, ‘इसे तो पागलपन कहते हैं’. दूसरा लिखता है, ‘आदमी 3 बोलत बीयर पीने के बाद यही करता है.’ तीसरा लिखता है, ‘ये सच्ची दोस्ती है.’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।