Ambedkar Nagar Viral Video: मामला भले ही दो दिन पुराना है पर है बड़ा दिलचस्प। सोचिए यदि अपनी ही सरकार में कोई नेता प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाते-उठाते फफक कर रो पड़े, तो उस पर क्या गुजर चुकी होगा। यूपी के अंबेडकरनगर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अंबेडकरनगर वायरल वीडियो में एक महिला बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल के पैरों पर गिर पड़ी। BJP महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बताई जा रही पीड़िता रिंकल सिंह ने अपनी ही सरकार में बेलगाम अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सांसद बृजलाल से न्याय की मांग कर दी। Ambedkar Nagar Viral Video में इस पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है। 39 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में महिला नेत्री न्याय की भीख मांगती नजर आ रही है।
न्याय के लिए BJP सांसद के पैरों पर गिरीं महिला नेत्री, देखें Ambedkar Nagar Viral Video
संजय त्रिपाठी नामक एक्स हैंडल यूजर ने अंबेडकरनगर वायरल वीडियो से जुड़ा प्रकरण पोस्ट किया है।
Watch Video
यूजर के मुताबिक आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनने राज्यसभा सांसद बृजलाल भी पहुंचे थे। इसी दौरान एक महिला मंच पर आई और देखते ही देखते BJP सांसद के पैरों में गिर पड़ी। पीड़ित महिला की पहचान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह के रूप में हुई जिन्होंने खुद को बेलगाम अफसरशाही का शिकार बताया। महिला नेत्री ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “गांव के किसी व्यक्ति से ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। इसकी शिकायत पुलिस से करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और पीड़िता के खिलाफ ही शांति भंग का मामला दर्ज हो गया।” Ambedkar Nagar Viral Video में महिला नेत्री को आपबीती साझा करते देखा व सुना जा सकता है। वीडियो में महिला न्याय की मांग करते हुए रोती नजर आ रही है।
राज्यसभा सांसद बृजलाल से मिला कार्रवाई का आश्वासन!
सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बन चुके अंबेडकरनगर वायरल वीडियो से जुड़े मामले में BJP सांसद बृजलाल की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने की खबर है। 25 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला नेत्री की आपबीती सुनने के बाद सांसद बृजलाल ने दोनों हाथ जोड़कर इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया। इस पूरे प्रकरण से जुड़ा Ambedkar Nagar Viral Video अब भी जहां-तहां चर्चाओं में है और सुर्खियां बटोर रहा है।