सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबर'प्रजा के प्रति द्वेष और नफरत..,' पूर्व CM अखिलेश यादव को कथावाचक...

‘प्रजा के प्रति द्वेष और नफरत..,’ पूर्व CM अखिलेश यादव को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का करारा जवाब; सुर्खियां बटोर रहा Viral Video

Date:

Related stories

Aniruddhacharya Viral Video: राजनीतिक और धार्मिक हलकों में सुर्खियां बटोर रहा एक पुराना वायरल वीडियो खूब चर्चाओं में रहा। उस वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव नजर आए। दोनों के बीच ‘शुद्र’ शब्द को लेकर हल्की बातचीत हुई और फिर अखिलेश यादव ने अपना रास्ता अलग बताकर किनारा कर लिया। अनिरुद्धाचार्य वायरल वीडियो के माध्यम से कथावाचक ने अब यूपी के पूर्व CM को जवाब दिया है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा है कि प्रजा के प्रति द्वेष और नफरत रखने वाला शख्स कैसे लोगों की सेवा कर सकता है। इसके अलावा अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पूरे प्रकरण को सनातन संत के प्रति दुर्भावना की संज्ञा दे दी है। Aniruddhacharya Viral Video अब फिर एक बार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है और इसको लेकर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दोनों शख्स के बीच हुई वार्ता से जुड़े पुराने वीडियो ने राजनीति और धर्म के टकराव की बहस को हवा दे दी है।

पूर्व CM अखिलेश यादव को कथावाचक का करारा जवाब, देखें Aniruddhacharya Viral Video

न्यूज 24 के एक्स हैंडल से जारी वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य महाराज एक पुराने वीडियो के संदर्भ में अपना पक्ष रख रहे हैं।

Watch Video

अखिलेश यादव से वर्ष 2023 में हुई मुलाकात से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद कथावाचक ने उन्हें करारा जवाब दिया है। नए Aniruddhacharya Viral Video में कथावाचक कहते हैं कि “एक नेताजी हमें मिले रास्ते में। उन्होंने कहा कि बताओ भगवान का नाम क्या है। हमने कहा कि भगवान के नाम तो अनंत हैं। जो व्यक्ति सवाल करता है वो जवाब याद कर लेता है और यदि आपने वही बताया तो उसे लगता है ठीक। यदि वो नहीं बताया तो समझेगा गलत बताया। कोई मां अपने बेटे से सवाल करे और बेटा न बता पाए तो क्या मां कह देगी कि बेटा आज से तेरा रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग। सोचिए वो नेता जो यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वो मेरे से कहते हैं कि आपका रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग। क्यों, क्योंकि मैंने उनके पूछे गए सवाल का उनके मनमुताबिक उत्तर नहीं दिया।”

अनिरुद्धाचार्य महाराज आगे कहते हैं कि “मैंने वही उत्तर दिया जो सच है। अब आप लिखी बात ना मानों तो आपसे कोई जीत नहीं सकता। वो मुख्यमंत्री होकर कहते हैं कि आपका रास्ता अलग मेरा अलग। जबकि उन्हें सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। यदि राजाओं के अंदर ऐसा द्वेश है तो फिर उनसे कैसे देश का कल्याण होगा। ये प्रजा की सेवा कैसे करेंगे जब इनके अंदर प्रजा के प्रति नफरत है।” Aniruddhacharya Viral Video अब नए सिरे से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा और इसको लेकर राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा हो रही है।

सुर्खियों में अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य महाराज की दो वर्ष पुरानी मुलाकात

सूर्या समाजवादी नाम एक्स हैंडल यूजर ने अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य महाराज की दो वर्ष पुरानी मुलाकात से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है।

वायरल वीडियो में दोनों शख्स एक्सप्रेसव पर वार्ता करते नजर आ रहे हैं। तभी ‘शुद्र’ शब्द का जिक्र होता है और नई बहस छिड़ जाती है। इसी दौरान पूर्व CM अखिलेश यादव अपना रास्ता अलग होने की बात करते हैं जिस पर अनिरुद्धाचार्य महाराज का पलटवार अब वायरल हो रहा है। Aniruddhacharya Viral Video में दोनों के बीच हुई वार्ता और फिर जवाब आसानी से देखा व सुना जा सकता है। फिलहाल ये प्रकरण सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है और इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories