Best Air Purifiers: दिल्ली ही नहीं देश के तमाम शहरों में ठंड के साथ हवा में प्रदूषण बढ़ रहा है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानियां हो रही हैं। ऐसे में वायु को शुद्ध करने के लिए एयर प्यूरीफायर लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन लोगों को समझ नहीं आता है कि, वो कौन सा खरीदें? मार्केट में एयर पॉल्यूशन लेवल के हिसाब से अलग-अलग तरह के प्यूरीफायर मौजूद हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए Food Pharmer नाम के यू्ट्यूब चैनल पर प्यूरीफायर को टेस्ट किया है। इसके बाद अंत में बताया गया है कि, कौन से एअर प्यूरीफायर को चुन सकते हैं।
Best Air Purifiers का टेस्टिंग के बाद हुआ खुलासा
वीडियो में यूट्यूबर के द्वारा एयर प्यूरीफायर के बारे में बताया जा रहा है। वो बता रहे हैं कि, प्यूरीफायर को टेस्ट करने के लिए एक्यूआई रूम में इन्हें टेस्ट किया गया है।इसके लिए उन्होंने स्मोक टेस्ट किया गया है। बॉक्स को धुंए से भरकर उसे बंद कर दिया है। इसके बाद Xiaomi का एयर प्यूरीफायर को ऑन किया गया है। इसने कुछ ही सेकेंड में पूरा प्यूरीफायर साफ कर दिया। यही टेस्ट हम लोग ने एक-एक करके हर कंपनी के प्यूरी फायर के साथ किया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, एयर प्यूरीफयार सच में काम करता है। सभी एयर प्यूरीफायर लगभग कुछ अंतर के साथ एक जैसा ही काम कर रहे थे। भारत में बढ़े हुए वायु प्रदूषण पर Xiaomi और Philips ने बेस्ट परफॉर्म किया है। उन्होंने एक्यूआई 371 और 357 से ड्रॉप किया। यानी रूम का एक्यूआई 400 से 50 तक चला गया। सभी एयर प्यूरिफायर्स ने 30 मिनट में एक्यूआई लेवल काफी कम कर दिया। बेडरूम के लिए मुझे सबसे बेस्ट Xiaomi 4ite, Philips और AC0920 का लगा है।
एयर प्यूरीफायर कैसे करता है काम?
एयर प्यूरीफायर का काम अशुद्ध हवा को शुद्ध करना होता है। प्यूरीफायर अपने अंदर लगे सभी फिल्टर्स से हवा को साफ करता है और बाहर फेंकता है। इसका हाई-एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फ़िल्टर काफी काम करता है। एयर प्यूरीफायर मार्केट में 2500 से लेकर 50 हजार तक की कीमत में आता है।






