Bhojpuri Song: पवन सिंह के आए दिन भोजपुरी सॉन्ग आते रहते हैं. लेकिन उनके पुराने भोजपुरी सॉन्ग को भी फैंन उतना ही पसंद करते हैं. एक्टर का एक ऐसा ही गाना ‘मुआई दीहलअ राजा जी’ है. इसमें Power Star Pawan Singh के साथ भोजपुरी हसीना Monalisa हैं. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसे सुनने और देखने के बाद बारिश में यूजर्स के अरमान जाग रहे हैं. इसका म्यूजिक और लिरिक्स के साथ दोनों की केमिस्ट्री सीधे लोगों के दिलों को छू रही है.
Pawan Singh और Monalisa का ‘मुआई दीहलअ राजा जी’ Bhojpuri Song
‘मुआई दीहलअ राजा जी’ भोजपुरी सॉन्ग को T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 साल पहले अपलोड किया गया था.
Watch Video
लेकिन इसका जादू अभी भी बरकरार है . पवन सिंह और मोनालिसा के इस भोजपुरी सॉन्ग पर 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. इसमें देखा जा सकता है कि, Pawan Singh अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी Monalisa को लाल साड़ी में देखकर मचल उठते हैं और प्यार लुटाने लग जाते हैं. इस दौरान दोनों बिस्तर पर रोमांस कर रहे हैं, मोनालिसा भी अपनी अदाओं से एक्टर के दिल को चुरा रही है. दोनों के बीच काफी ज्यादा नजदीकियां देखने को मिल रही हैं.
‘मुआई दीहलअ राजा जी’ भोजपुरी सॉन्ग फैंस को आ रहा खूब पसंद
पवन सिंह और मोनालिसा के इस खूबसूरत Muaai Dihala Rajaji रोमांटिक Bhojpuri Song पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं. ये SAIYAN JI DILWA MANGELEIN भोजपुरी फिल्म का गाना है. कल्पना सिंह की आवाज यूजर्स के दिल को छू रही है. यही वजह है कि, वो काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, पवन सिंह और मोनालिसा की सबसे बेस्ट जोड़ी है. दूसरा लिखता है, ये बेहुत अच्छा नेचुरल गाना है. वहीं, तमाम सारे लोग वीडियो देखकर गाने में खो गए हैं.