Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरBride Groom Viral Video: जोशीला! Pawan Singh का Bhojpuri Song बजते ही...

Bride Groom Viral Video: जोशीला! Pawan Singh का Bhojpuri Song बजते ही दूल्हे का बना मूड, देखें कैसे हाथी पर कुद-कूदकर किया डांस?

Date:

Related stories

Bride Groom Viral Video: आज से पहले आपने दूल्हे को घोड़ा बग्गी या फिर घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन लेने के लिए जाते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी हाथी पर निकले दूल्हे को देखा है. अगर नहीं देखा तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए. सोशल मीडिया पर एक ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो में दूल्हा हाथी पर चढ़कर डांस कर रहा है. दरअसल, दूल्हे को इसीलिए जोश आ गया है क्योंकि अचानक से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार Pawan Singh का सुपरहिट Bhojpuri Song ‘छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ बजने लगा. फिर क्या था दूल्हे राजा से रहा नहीं गया और उन्होंने वह कर दिया जिसकी वजह से वह वायरल हो गए.

Pawan Singh के सुपरहिट Bhojpuri Song पर झूमकर नाचा दूल्हा

इस मजेदार ब्राइड ग्रुम वायरल वीडियो को instagram account से शेयर किया गया है .वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई खास जानकारी स्पष्ट तो नहीं है.

Watch Post

लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक दूल्हा हाथी के ऊपर खड़ा हुआ है और गाना बज रहा है पवन सिंह का ‘छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ इस Bhojpuri Song की धुन पर और इसके लिरिक्स पर यह दूल्हा बेताब हो जाता है. वह हाथी पर ही खड़े होकर कूद- कूद कर डांस कर रहा है. इसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है अगर जरा सा भी पैर फिसला तो उसकी क्या हालत होगी? अब यही वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसे देखने के बाद यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं.

Bride Groom Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

इस वीडियो को कुछ समय पहले ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर अब तक 6900 व्यूज आ चुके हैं. कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही है . एक यूजर लिखता है कि, ‘वहां से गिरा तो घोड़े पर बैठने लायक भी नहीं रहेगा’. दूसरा यूजर लिखता है दूल्हे को लग रहा होगा कि, ‘घोड़े पर तो दूल्हा आते हैं राजकुमार तो हाथी पर आते हैं’. तीसरा यूजर लिखता है कि ‘भाई को कुछ अलग करना था.’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories