सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरगाड़ी तोड़ी, पुलिस पर किया पथराव! Etawah में उत्पाती अराजक तत्वों का...

गाड़ी तोड़ी, पुलिस पर किया पथराव! Etawah में उत्पाती अराजक तत्वों का तांडव देख पिस्टल लेकर दौड़े CO-इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल

Date:

Related stories

Etawah Viral Video: बात बीते कल की है जब कथावाचक कांड को लेकर आक्रोशित लोगों ने इटावा के बकेवर थाना के बाहर भीड़ लगाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। तभी किसी बात को लेकर पुलिस और भीड़ में नोकझोंक हो गई। आक्रोशित भीड़ ने इसके बाद पुलिस के वाहन को निशाना बनाया और जमकर पत्थरबाजी की। इटावा वायरल वीडियो के नाम के एक प्रकरण इसके बाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल प्रकरण में स्थानीय CO-इंस्पेक्टर को हाथ में पिस्टल लेकर भीड़ की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। Etawah Viral Video एक बानगी मात्र है कि कैसे पुलिस उग्र होती भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में कदम बढ़ाती है।

उत्पाती अराजक तत्वों का तांडव देख पिस्टल लेकर दौड़े CO-इंस्पेक्टर, देखें Etawah Viral Video

न्यूज 24 के एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें CO-इंस्पेक्टर सड़क पर पिस्टल लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं।

Watch Video

इटावा वायरल वीडियो से जुड़ा पूरा प्रकरण ये है कि कथावाचक कांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ मौके पर ही उग्र हो गई। इस दौरान बकेवर थाना के बाहर खड़े हजारों लोगों में से कुछ अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हुए और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पिस्टल निकाल लिया और सड़क पर उतर गई। Etawah Viral Video उसी की एक बानगी मात्र है। वायरल वीडियो में पुलिस उग्र होती भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश करती देखी जा सकती है। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि वे हिंसा का रास्ता न अपनाएं और शांतिपूर्ण ढ़ंग से प्रदर्शन करें।

कथावाचक कांड के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जमकर मचा उत्पात!

दरअसल, इटावा में दो यादव कथावाचकों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया जिसके बाद अहीर रेजिमेंट व अन्य कुछ संगठन प्रदर्शन पर उतर गए। इसी मामले को लेकर जुटी भीड़ भी प्रदर्शन को आतुर थी कि तभी हालात बिगड़े और बात नोकझोंक तक पहुंच गई। फिर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कईयों को हिरासत में भी लिया। इसी प्रदर्शन के दौरान CO-इंस्पेक्टर हाथ में पिस्टल लेकर दौड़ते पाए गए जिससे जुड़ा Etawah Viral Video अब सुर्खियां बटोर रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories