गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबरसड़क या स्विमिंग पुल? पहली बारिश में ही जलमग्न हुई हाईटेक सिटी...

सड़क या स्विमिंग पुल? पहली बारिश में ही जलमग्न हुई हाईटेक सिटी Gurugram, कमर तक पानी भरने से लाचार नजर आए लोग; देखें वीडियो

Date:

Related stories

Gurugram Viral Video: कैलेंडर में वर्ष भले ही बदल गए हों लेकिन ऐसा लगता है भारत के कई शहरों की दिशा वैसी ही है जैसे पहले हुआ करती थी। यदि ऐसा नहीं होता तो फिर हर वर्ष बरसात के दिनों में एक जैसी ही तस्वीर क्यों नजर आती। समझने वाले समझ गए होंगे कि हम बारिश के बाद सड़कों और शहर की बदहाल स्थिति के बारे में बात कर रहे हैं। हरियाणा के हाईटेक शहर गुरुग्राम से आया एक वायरल वीडियो भी इसी दावे पर मोहर लगा रहा है। Gurugram Viral Video में शासन-प्रशासन के इंतजाम की पोल खुलती नजर आ रही है।

वर्ष की पहली बारिश में ही साइबर हब और हाईटेक सिटी का तमगा पा चुके गुरुग्राम की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम वायरल वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। वायरल वीडियो में लोगों को कमर तक भरे पानी में मशक्कत करते देख सवाल उठ रहे हैं कि ये सड़क की हा या तालाब, स्विमिंग पुल है? इस कटाक्ष में छिपी व्यथा को समझा जा सकता है। गुरुग्राम में बारिश के बाद स्थिति ये हुई कि कमर तक भरे पानी में लोग लाचार नजर आए।

पहली बारिश में ही जलमग्न हुई हरियाणा की हाईटेक सिटी, देखें Gurugram Viral Video

पलायन कर देश के जिस हिस्से में यूपी और बिहार के टेक एक्सपर्ट सबसे ज्यादा जाते हैं। कायदे से हुई पहली बारिश में उस शहर की स्थिति लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

Watch Video

गुरुग्राम वायरल वीडियो में हाईटेक सिटी की बेहाल दशा देखा जा सकता है। बीते रात हुई सत्र की पहली बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कें जलमग्न नजर आईं। स्थिति ये थी कि सड़कों की तुलना स्विमिंग पुल और तालाब से होने लगी। भला हो भी क्यों ना। जब सड़क पर कमर तक पनी भर जाए और लोग लाचार हो जाएं, तो ऐसी स्थिति में कोई क्या करेगा। Gurugram Viral Video में लोगों की लाचार अवस्था को देखा जा सकता है। कोई कमर तक भरे पानी में गाड़ी को धक्का दे रहा है, तो कोई पैदल या अपनी बाइक लिए जलमग्न हुई सड़क पार करने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। सत्र की पहली बारिश ने ही शासन-प्रशासन के जल निकासी वाले इंतजाम की पोल खोल दी है।

भारी बारिश के बाद जाम से जूझ गए गुरुग्राम वासी!

सड़कों का जलमग्न होना और वाहनों की रफ्तार थम जाना भीषण जाम का कारण बन गया। आलम ये हुआ कि साइबर सिटी एरिया में कई किमी तक लंबा जाम लग गया। सैंकड़ो की संख्या में कार और बाइक सवार लोग भीषण जाम की चपेट में आने से जूझ गए। Gurugram Viral Video में लोगों को जलमग्न पड़ी सड़क पर जाम में फंसे देखा जा सकता है। पहली बारिश में ही हाईटेक सिटी गुरुग्राम की ये दशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। गुरुग्राम में वाटिका चौक से लेकर दक्षिणी पेरिफेरल रोड, सीतला माता रोड और साइबर सिटी एरिया तक लोगों को भारी बारिश के कारण जबरदस्त दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories