Elvish Yadav: यूट्यूबर और Social Media influencer एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से कलर्स टीवी पर आने वाले Laughter Chefs 2 शो के कारण चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इस बीच अचानक से इनका Bhojpuri Actress Monalisa के साथ किया गया पॉडकास्ट सुर्खियां बटोरने लगा। दरअसल, एल्विश यादव ने भोजपुरी हसीना से कुछ ऐसे सवाल कर लिए, जिनके जवाब जानकर यूजर्स दंग है। आपको बता दें, Phod Cast with Elvish Yadav का टीजर आ चुका है। इस शो को बृहस्पतिवार शाम 5 बजे The Little Adda Company नाम के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस पॉडकास्ट के टीजर में यूट्यूबर एक्ट्रेस से ‘पति की निकली लार,भौजी देवर संग फरार’ फिल्म पर एक सवाल पूछ रहे हैं। इसके साथ ही वह Khesari Lal Yadav और Ravi Kishan पर भी निशाना साधते हुए दिख रहे हैं।
‘पति की निकली लार,भौजी देवर संग फरार’ Elvish Yadav ने Monalisa से पूछा सवाल
एल्विश यादव के अपने नए Podcast के वीडियो को The Little Adda Company नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसमें वह भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा से सवाल करते हुए पूछ रहे हैं कि, आप ने ‘पति की निकली लार, भौजी देवर संग फरार’ नाम की मूवी में जबरदस्त रिटेक दिए थे, जिसकी वजह से आपको निकाल दिया गया। इसके साथ ही वो एक्ट्रेस का मजाक उड़ा हैं। इस सवाल के जवाब में वह कहती है कि, ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी है। इस दौरान वह एक्ट्रेस से उनके ब्यॉयफ्रेंड के बारे में पूछ रहे हैं। ये सुनते ही वह हंसना शुरु कर देती हैं।
एल्विश यादव ने Khesari Lal Yadav और Ravi Kishan पर साधा निशाना
Watch Video
एल्विश यादव पॉडकास्ट में मोनालिसा से बात करते हुए इतने पर ही नहीं रुके बल्कि वह भोजपुरी बाला से Khesari Lal Yadav और Ravi Kishan पर सवाल पूछ लेते हैं। एल्विश यादव भोजपुरी के इन दोनों दिग्गज कलाकारों पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि, स्टेज पर लड़कियों को देखकर सबसे ज्यादा कौन खुश होता है? खेसारी लाल यादव या फिर रवि किशन, मोनालिसा जवाब देती हैं दोनों ही देखते होंगे और हंसना शुरु कर देती हैं।
Phod Cast with Elvish Yadav में यूट्यूबर ने Bhojpuri Actress से पूछे निजी सवाल
इस पॉडकास्ट के टीजर में Bhojpuri Actress बता रही है कि, उनका Laughter Chefs 2 में जाने का बहुत मन था लेकिन, नहीं जा सकीं। इस बीच यूट्यूबर भोजपुरी सितारों की इंग्लिश का मजाक उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं वह Monalisa से उनके ब्यॉयफ्रेंड के बारे में भी पूछ रहे हैं।