Jaunpur Video: जौनपुर से जुड़ा एक प्रकरण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। दरअसल, एक सिपाही पर आरोप है कि वो सादी वर्दी में महिला के घर बार-बार आता था। इन्हीं आरोपों के आधार पर मोहल्लावासियों ने सिपाही को निशाने पर लिया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पकड़े गए सिपाही की मोहल्लावासियों ने जमकर पिटाई भी है। सोशल मीडिया पर जौनपुर वीडियो चर्चाएं बटोर रहा है। जौनपुर पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस की ओर से Jaunpur Video की जांच स्थानीय क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी कैसे सिपाही को स्थानीय लोगों से बचाकर मौके पर से निकाल रहे हैं।
Jaunpur Video महिला के साथ रंगे हाथों पकड़े गए सिपाही पर टूट पड़े मोहल्लावासी!
सोशल मीडिया पर जौनपुर वीडियो से जुड़े एक प्रकरण की जमकर चर्चा हो रही है। यूजर्स द्वारा किए जा रहे दावे के मुताबिक जौनपुर के केराकत थाना में तैनात एक सिपाही गैर महिला के घर बराबर आता जाता था।
Watch Video
मोहल्लावासियों को सिपाही की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं और इसी आधार पर बारीकी से ध्यान रखा गया। अंतत: मोहल्लावासियों ने सिपाही को महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। ‘इंडिया वॉइस’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से जारी Jaunpur Video में स्थानीय लोगों को सिपाही पर बिफरते देखा जा सकता है। लोग महिला को भी भला-बुरा कहते नजर आ रहे हैं। जौनपुर वीडियो के लेकर यूजर्स भी अपना पक्ष रख रहे हैं और अपनी बुद्धि-विवेक के अनुसार मामले की आलोचना कर रहे हैं।
जौनपुर वीडियो में देखें स्थानीय प्रशासन की सक्रियता
केराकात थाना में तैनात सिपाही की पिटाई वाले मामले में स्थानीय पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाला। ‘इंडिया वॉइस’ के एक्स हैंडल से जारी Jaunpur Video में स्थानीय प्रशासन की सक्रियता देखी जा सकती है। कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ आरोपी सिपाही को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि बड़ी और संभावित अनहोनी से भी बचा लिया है। जौनपुर वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। जौनपुर पुलिस ने आरोपों के आधार पर आरोपी आरक्षी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। सिपाही पर लगे आरोप की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी केराकत द्वारा की जा रही है।