Jay Shah: एक पिता अपने बच्चे को हमेशा सही सलामत देखना चाहता है। पिता हमेशा बच्चे की सुरक्षा का ध्यान रखता है, ताकि बच्चे को किसी तरह का नुकसान न हो। सोशल मीडिया पर आपने कई तरह की Video देखीं होंगी, जिसमें पिता और बेटे के संबंध को दर्शाया गया होगा। पिता-पुत्र को लेकर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। ताजा वीडियो में ICC चैयरमैन जय शाह अपने पुत्र का ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं। मगर इसी दौरान केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah अपने बेटे को फटकार लगाते हैं। वीडियो में अमित शाह प्यार से गुजराती भाषा में अपने बेटे को डांटते हैं।
Jay Shah को पिता से पड़ी मीठी फटकार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर ‘Johns’ नाम के अकाउंट से केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah और उनके पुत्र जय शाह की Video शेयर की गई है। वीडियो में अमित शाह अपने परिवार के साथ गौ माता की पूजा कर रहे हैं। गौ माता की आरती करने के बाद अमित शाह आईसीसी चैयरमैन के बेटे को आरती देते हैं। मगर इसी दौरान पूर्व बीसीसीआई सचिव अपने पुत्र को पीछे खींच लेते हैं। इसके बाद अमित शाह गुजराती में बोलते है, ‘कुछ नहीं होगा बच्चे को, कोई नया नवेला बच्चा नहीं है।’ इस तरह से पिता और बेटे के बीच चटपटी बातचीत देखने को मिलती है।
आप भी देखिए वीडियो-
जय शाह हाल ही में बने हैं ICC चैयरमैन
इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। Video पर कई लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, आपको जानकारी के लिए बता दें कि Jay Shah हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। आईसीसी चैयरमैन की दो बेटियां भी हैं। वहीं, जय शाह ने बीते साल ही क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में बतौर चैयरमैन का पद संभाला है। जय शाह ने साल 2009 में क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू की थी। Amit Shah के बेटे साल 2019 में बीसीसीआई के सचिव पद पर आए थे। अमित शाह के पुत्र जय शाह साल 2021 से 2024 तक एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे। जय शाह ने साल 2015 में अपनी क्लासमेट ऋषिता पटेल के साथ गुजराती रिवाज के अनुसार शादी की थी।