Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंKarachi Blast Video: Pakistan के उड़े होश! Lahore के बाद सेफ सिटी...

Karachi Blast Video: Pakistan के उड़े होश! Lahore के बाद सेफ सिटी कराची में भी सुनी गई धमाकों की गूंज; अफरा-तफरी के बीच बनी सुर्खियां

Date:

Related stories

Karachi Blast Video: धमाकों की जो श्रृंखला शुरू हुई है वो खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान तबाही का मंजर झेल रहा है और बर्बादी के कगार पर आ चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक लाहौर के बाद अब कराची में भी कई धमाके हुए हैं। कराची ब्लास्ट वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ड्रोन उड़ते आए और कराची के रिहायशी इलाकों में ब्लास्ट हो गए। Karachi Blast Video से जुड़ी खबर का जिक्र इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में है जिसे पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से चलाया जा रहा है।

दावा किया जा रहा है कि यदि कराची में धमाकों से जुड़ी खबर सत्य है, तो ये पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों पर बड़ा सवाल है। गीदड़भभकी के साथ उछल-कुद करने वाली पाकिस्तानी सेना की नाक के नीचे यदि ड्रोन ब्लास्ट हो रहे हैं, तो उनकी काबिलियत का आकलन इसी से किया जा सकता है।

Lahore के बाद सेफ सिटी में भी सुनी गई धमाकों की गूंज देखें Karachi Blast Video

पाकिस्तानियों के लिहाज से कराची को सेफ सिटी का जाता है, लेकिन वहां से आ रही धमाके की खबर उस दावे पर प्रश्न खड़ा कर रही है।

Watch Video

खबर है कि पाकिस्तान के कराची में ड्रोन गिरा है जो कि सुरक्षा में सेंधमारी का पुख्ता सबूत है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मीडिया भी इस खबर को तेजी से उछाल रही है। कराची ब्लास्ट वीडियो टेलिकास्ट कर लोगों तक इसकी जानकारी भी पहुंचाई जा रही है। हालांकि, ये ड्रोन कहां से आया और इसका संबंध किससे है, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। विनय सुल्तान नामक एक्स हैंडल यूजर ने Karachi Viral Video जारी किया है जिसमें धमाकों से मचे पैनिक को देखा व समझा जा सकता है।

कराची ब्लास्ट वीडियो से मची अफरा-तफरी के बीच बनी सुर्खियां

देर सुबह की बात है जब लाहौर में बम धमाकों से जुड़ी खबरें सुर्खियों का केन्द्र थीं। इसी बीच थोड़ा समय बीता और दोपहर तक कराची में भी ड्रोन गिरने और धमाकों की खबर आने लगी। इसको लेकर खूब अफरा-तफरी मची है और सुर्खियां बन रही हैं। Karachi Blast Video के संबंध में बड़े-बड़े दावे भी किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यदि कराची में ड्रोन गिरे हैं, तो ये निश्चित रूप से पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों पर बड़ा सवाल है। पहले Operation Sindoor और अब ऐसे ड्रोन का गिरना, पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम के ध्वस्त होने का पुख्ता सबूत है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories