Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरKhan Sir Viral Video: अस्पताल में रोते बिलखते BPSC अभ्यर्थी से मिले...

Khan Sir Viral Video: अस्पताल में रोते बिलखते BPSC अभ्यर्थी से मिले खान सर, भूख हड़ताल पर बैठे कई छात्रों की हालत गंभीर; देखें वीडियो

Date:

Related stories

‘एक गलती छिपाने के लिए 10-12 गलतियां..,’ BPSC की खामियां उजागर कर Khan Sir ने खोला मोर्चा; अध्यक्ष की लगाई क्लास

Khan Sir: लोकप्रिय शिक्षक व यूट्यूबर खान सर ने बीपीएससी अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खान सर ने आज फिर एक बार BPSC चेयरमैन की क्लास लगा दी है। पटना में मीडिया से बात करते हुए खान सर ने कहा है कि "आयोग एक गलती छिपाने के लिए 10-12 गलतियां और कर रहा है।

Khan Sir Viral Video: हाल ही में हुए BPSC 70th Exam कैंसिल करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। बता दें कि पटना के गर्दनीबाग में भूख हड़ताल पर बैठे कई छात्रों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच पटना के मशहूर शिक्षक खान सर का एक विडियो ( Khan Sir Viral Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां वह एक अभ्यर्थी से अस्पताल में मिलते हुए नजर आ रहे है। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव भी गर्दनीबाग छात्रों से मिलने के लिए पहुंचे थे, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर साझा की थी।

अस्पताल में रोते बिलखते अभ्यर्थी से Khan Sir ने की मुलाकात – Khan Sir Viral Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। बता दें कि Khan Sir Viral Video में साफ देखा जा सकता है कि कैसे खान सर एक अभ्यर्थी से अस्पताल से मुलाकात कर रहे है और उसका हालचाल जान रहे है।

इसी बीच Khan Sir से बातचीत के दौरान अभ्यर्थी फूट – फूटकर रोता बिलखता दिख रहा है। मालूम हो कि बड़ी संख्या में छात्र BPSC 70th Exam के दौरान अनियमितता का आरोप लगाते हुए लगातार इसे रद्द करवाने की मांग कर रहे है।

भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों को लेकर क्या बोले खान सर – Khan Sir Viral Video

न्यूज एजेंसी एएनएआई से बात करते हुए खान सर ने कहा कि 4 – 5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। अब स्थिति बहुत गंभीर हो गई है। कहीं न कहीं अपनी साख बचाने की जरूरत है और आयोग को इसे लेकर सुनने की जरूरत है। जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। बच्चों के न्याय के लिए किसी न किसी को खड़ा होना पड़ेगा।

आयोग तो बच्चों को भगा देता है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। यहां लगभग 4 से 5 लोग ऐसे है जो बहुत सीरियस है जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ गया है (Khan Sir Viral Video)।

पप्पू यादव ने भी छात्रों से की मुलाकात

पूर्णियां से सासंद पप्पू यादव देर रात पटना के गर्दनी बाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों से मुलाकात की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर साझा की, और लिखा कि

“बिहार सरकार और बीपीएससी होश में आओ! छात्र हित में यह परीक्षा रद्द करो! एग्जाम माफिया के चंगुल से बाहर आओ! ये बेटियां इस भीषण ठंड में धरना पर बैठी थी मैं कैसे घर में रज़ाई में सो जाता? साथियों रज़ाई से निकलें, तभी क्रांति होगी”!

Latest stories