Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरKhawaja Asif viral Video: 'मदरसे के छात्र हमारे सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस…;...

Khawaja Asif viral Video: ‘मदरसे के छात्र हमारे सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस…; पाक रक्षा मंत्री ने दुनिया के सामने अपने देश को किया बेनकाब; आतंकवाद पर किया बड़ा खुलासा

Date:

Related stories

Khawaja Asif viral Video: जब से पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन बढ़ी है, पाक के रक्षा मंत्री लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए है। कभी वह पाकिस्तान में आतंकवाद होने की जानकारी देते है तो कभी वह मीडिया पर भारत के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ते हुए नजर आते है। इसी बीच Khawaja Asif का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने पाकिस्तान के मदरसो में पढ़ रहे छात्रों को सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस बताया है।

यानि अगर आसान भाषा में कहें तो पाक आर्मी की तरह ही जरूरत पड़ने पर पाक सरकार इन बच्चों का इस्तेमाल कर सकती है। जिसके बाद माना जा रहा है कि पाक रक्षा मंत्री ने अपने देश को बेनकाब कर दिया। बता दें कि पड़ोसी मुल्क पर हमेशा आतंकवाद को समर्थन और आतंकवादियों को पनाह देता हुआ नजर आया है। वहीं अब Khawaja Asif viral Video तेजी से वायरल हो रहा है।

पाक रक्षा मंत्री Khawaja Asif ने अपने देश को किया बेनकाब

बता दें कि सोशल मीडिया पर पाक रक्षा मंत्री का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Megh Updates नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। जहां पाक रक्षा मंत्री कह रहे है कि “जहां तक ​​मदरसों या मदरसा छात्रों का सवाल है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे हमारी दूसरी लाइन ऑफ डिफेंस हैं।

वहां पढ़ने वाले युवाओं का समय आने पर 100 प्रतिशत उपयोग किया जाएगा।” यानि यह साफ है कि पाकिस्तान के कई मदरसो में छात्रों को भारत के खिलाफ तैयार किया जाता है और आतंकवादी बनाया जाता है, जिसका भारत बहुत पहले से ही दुनिया को बताता आया है। बता दें कि Khawaja Asif viral Video के बाद पाकिस्तान पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहा है।

Khawaja Asif viral Video पर यूजर्स जमकर दे रहे प्रतिक्रिया

बता दें कि Khawaja Asif viral Video पर अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है एक यूजर ने लिखा कि

“ये साफ साफ कह रहे है इनके मदरसा me आतंकी कि ट्रेनिंग दी जाति है”। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि

“युद्ध में बच्चों के उपयोग की अगली संभावित रणनीति के लिए तैयार हो जाइए – सूचना युद्ध और कथात्मक सेटिंग पूरी तरह से तैयार है”! एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“पाकिस्तान के नेता अपने बच्चों को युद्ध में भेजते हैं और अपने परिवारों को खाड़ी देशों में छिपाते हैं”। गौरतलब है भारत पाक का हर जगह से मुहतोड़ जवाब दे रहा है।

Latest stories