सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशKushinagar Viral Video: लव जिहाद मामले में Yogi Adityanath की कुशीनगर पुलिस...

Kushinagar Viral Video: लव जिहाद मामले में Yogi Adityanath की कुशीनगर पुलिस का बड़ा एक्शन, कलावा बांधकर छात्राओं से छेड़खानी करते थे मुस्लिम युवक; जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

Kushinagar Viral Video: यूपी के कुशीनगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां दो मुस्लिम युवक छात्राओं से छेड़खानी करते थे। सबसे खास बात है कि अपनी पहचान छुपाने के लिए वह हाथ में कलावा बांधते थे, ताकि उनपर कोई शक ना कर सकें। Yogi Adityanath की कुशीनगर पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार 25 हजार रुपए के 2 इनामी बदमाश असलम और जुल्फिकार पकड़े हैं। दोनों की टांग में गोली लगी है। वहीं अब Kushinagar Viral Video सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां दोनों आरोपी पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहे है।

लव जिहाद मामलें में कुशीनगर पुलिस का बड़ा एक्शन

दरअसल सोशल मीडिया पर Kushinagar Viral Video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में 25 हजार रुपए के 2 इनामी बदमाश असलम और जुल्फिकार कुशीनगर पुलिस से रहम की भीख मांगते हुए नजर आ रहे है। जानकारी के मुताबिक जुल्फीकार और जुल्फीकार रामकोला थाने के गांव मोरवन बड़का टोला के निवासी हैं।

दोनों रामकोला क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज के पास रास्ते से जानें वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी और अश्लील टिप्पणियां करते थे। सबसे खास बात है कि दोनों असली पहचान छुपाने के लिए हाथ में कलावा बांधते थे, ताकि उन्हें पहचाना ना जा सके।

Kushinagar Viral Video में गिड़गिड़ाते दिखे आरोपी

गौरतलब है कि Kushinagar Viral Video में देखा जा सकता है कि कैसे कुशीनगर एसपी ऑफिस से व्हीलचेयर पर बैठकर दोनों आरोपी निकल रहे है, और कहते हुए नजर आ रहे है कि अब ऐसा गलती नहीं होगा, माफ कर दीजिए साहब, गलती हो गया, अब ऐसा गलती नहीं होगा और दोनों रोते, गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहे है। वहीं अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“इन छपरियों के पैर में गोली मार के हमेशा के लिए विकलांग बना देना चाहिए था”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“कुछ इलाज अच्छे हैं। यूपी पुलिस बधाई की पात्र है ऐसे बेहयों के लिए टांग तोड़ सख़्ती ही उत्तम उपाय है”। गौरतलब है कि ऐसे आरोपियों पर यूपी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Latest stories