Wednesday, January 15, 2025
HomeViral खबरLucknow Viral Video: शर्मनाक! भीषण ठंड में प्लेटफार्म पर सोते हुए यात्रियों,...

Lucknow Viral Video: शर्मनाक! भीषण ठंड में प्लेटफार्म पर सोते हुए यात्रियों, बच्चों पर सफाईकर्मी ने डाला पानी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: Bolero से बाइक घसीटने वाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई! चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने रखा पक्ष; देखें

Sambhal Viral Video: क्रूरता की हदें किस कदर तक पार की जा सकती हैं इसका अंदाजा संभल में हुए एक सड़क हादसे से लगाया जा सकता है। दरअसल, Sambhal में एक मार्ग दुर्घटना के बाद Bolero चालक ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा।

Lucknow Viral Video: भीषण ठंड के बीच यूपी के एक स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां स्टेशन पर सो रहे यात्रियों बच्चों पर एक सफाईकर्मी बिना बताए उनलोगों पर पानी डालना शुरू कर देता है। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही रेलवे प्रशासन पर भी लोग जमकर सवाल खड़े कर रहे है। मालूम हो कि यूपी में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके बाद ठंड और कंपकंपी से लोगों को हालत खराब हो रही है, इसी बीच Lucknow Viral Video ने सोशल मीडिया पर अलग तरह की बहस शुरू कर दी है।

Lucknow Viral Video जमकर हो रहा है वायरल

बता दें कि लखनऊ वायरल वीडियो को लोगों द्वारा तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस Lucknow Viral Video को Piyush Rai के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। Piyush Rai के मुताबिक यह घटना यूपी के लखनऊ में चारबाग स्टेशन की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक सफाइकर्मी प्लेटफार्म पर पानी डाल रहा है। वहीं प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में यात्री, बच्चे, महिलाएं सोते हुए दिख रहे है।

जैसे ही सफाइकर्मी पानी डालता है, सब अचानक उठने लगते है और अपना बिस्तर उठा कर खड़े हो जाते है। इस वीडियो के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर सफाईकर्मी ने पानी डालने से पहले लोगों को क्यों नहीं उठाया। साथ ही इतनी ठंड में सोते हुए लोगों पर पानी डालना कहां तक सही है, यह ही कुछ बहस सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जारी है।

लखनऊ वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने क्या है?

जानकारी के मुताबिक Lucknow Viral Video के तेजी से वायरल होने के बाद अधिकारियों ने सफाईकर्मियों को जमकर फटकारा है। हालांकि लोगों द्वारा इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं अब इस वीडियो पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि महज चंद मिनटों में यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा था।

Lucknow Viral Video पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि इस वीडियो पल लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“ये वाकई चौंकाने वाला और अमानवीय है। अधिकारियों को ऐसी क्रूरता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।” एक और यूजर ने लिखा कि

“कुर्सी पे पहुंच के ये सब निर्दयी हो जाते हैं। बढ़िया है, गरीबी नहीं, गरीबी हटाओ। फिर कहते हैं बहार हमारी कोई इज्जत नहीं करता”। एक और यूजर ने लिखा कि

“हास्यास्पद मानव व्यवहार, गरीबों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं”।


Latest stories