सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबर'मैडम जी, हम यहीं पढ़ेंगे..,' स्कूल मर्ज होने पर गेट पकड़कर झूल...

‘मैडम जी, हम यहीं पढ़ेंगे..,’ स्कूल मर्ज होने पर गेट पकड़कर झूल गईं बच्चियां, रोते-बिलखते सुनाई पीड़ा; वीडियो देख भर रही आंखें

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Maharajganj Viral Video: नया सत्र उन तमाम स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए बेहद अहम है जिनके स्कूल मर्ज हो चुके हैं। यहां बात यूपी के संदर्भ में हो रही है जहां सरकार के निर्देश पर सरकारी स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इससे ही जुड़ा महाराजगंज वायरल वीडियो खास सुर्खियों में है। वायरल वीडियो में मासूम बच्चियां पीठ पर बस्ता लिए स्कूल के गेट पर झूलती और रोती-बिलखती नजर आ रही हैं। दरअसल, इन बच्चियों का स्कूल किसी और जगह स्थानान्तरित कर दिया गया है। इसी पीड़ा को लेकर मासूम बच्चियां रोते-बिलखते हुए वहीं पढ़ने की बात कर रही हैं। Maharajganj Viral Video में स्कूल की पोशाक पहने मासूम बच्चियों की पीड़ा सुना जा सकता है। वीडियो इस कदर भावुक करने वाला है कि इसे देख सामान्य लोगों की आंखें भी नम हो सकती हैं।

स्कूल मर्ज होने के बाद गेट पकड़कर झूल गईं बच्चियां, देखें Maharajganj Viral Video

न्यूज 24 के एक्स हैंडल से जारी महाराजगंज वायरल वीडियो में स्कूली छात्राओं की पीड़ा साफ तौर पर झलकती नजर आ रही है।

Watch Video

स्कूल की पोशाक पहने और पीठ पर बस्ता लेकर बच्चियां गेट पर झूल गई हैं। उनकी मांग है कि वे कहीं और नहीं जाएंगी बल्कि वहीं पढ़ाई करेंगी जहां शुरू से पढ़ती आई हैं। बच्चियां अपने अध्यापक से कहती हैं मैडम जी, यहीं पढ़ेंगे, कहीं नहीं जाएंगे। वहीं एक दिव्यांग बच्ची स्कूल नहीं जा पाने की पीड़ा सुनाते हुए भावुक नजर आ रही है। Maharajganj Viral Video में मासूम बच्चियों को रोते-बिलखते देखा व सुना जा सकता है। पूरा प्रकरण यूपी महराजगंज जिले के रुद्रपुर भलुही में स्कूल मर्ज होने के बाद का है। इस स्कूल को नई मर्ज नीति के तहत करनौती से मर्ज किया गया है जिसके बाद बच्चों की पीड़ा साफ तौर पर झलकती नजर आ रही है।

महाराजगंज वायरल वीडियो देख जमकर प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स

दो खेमा है जो राजनीतिक रूप से प्रेरित होकर अपने-अपने हिस्से का पक्ष रख रहा है। कोई इसे व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में उठाया गया कदम मान रहा है। तो किसी के लिए ये बच्चों के अधिकारों पर प्रहार है। सरकार का विरोध करने वाले लोग Maharajganj Viral Video को साझा करते हुए मर्ज नीति पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे यूजर्स भी हैं जिनका मानना है कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में मर्ज नीति भूमिका निभाएगी। निकट भविष्य में इसका असर दिखेगा और बच्चों को लाभ मिलेगा। इन तमाम प्रतिक्रियाओं से इतर लोगों को भावुक करने वाला महाराजगंज वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories