Malaika Arora: अपने काम की वजह से काम और फिटनेस-लुक के कारण 51 साल की Salman Khan की पूर्व भाभी मलाइका अरोड़ा खूब सुर्खियां बटोरती हैं। उनकी चाल से लेकर कपड़ों और एक्सप्रेशन पर खूब खबरें छपती हैं। इन्हें जमकर कवर किया जाता है। एक बार फिर से एक्ट्रेस पिंक कलर के बॉडीफिट जंप सूट में नजर आयीं। 90 दशक के लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं और मटक-मटकर चल रही थीं, तभी अचानक से उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसे देख यूजर्स का दिमाग डाइवर्ट हो जाता है। एक्ट्रेस को देख एक यूजर कमेंट में लिखता है “More weird You are More Fun You are “।
Malaika Arora के साथ ये क्या हो गया?
मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो को viralbhayani ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में उनके आत्मविश्वास की तारीफ लिखी।
Watch Video
मलाइका अरोड़ा को 90 के दशक वाले जंप सूट में Hip Hop India Season 2 के सेट पर स्पॉट किया गया है। जैसे ही वह मीडिया के सामने आयीं वैसे, ही जबरदस्त कॉन्फिडेंस लेवल से वॉक करने लगीं। उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज पैपराजी को दिया। मलाइका अरोड़ा के लुक और फिटनेस को देखकर लग ही नहीं रहा था कि, वो 51 साल की हैं। मलाइका मीडिया के सामने पोज दे ही रही थीं, तभी अतानक से उनके कानों में पड़ा एक बड़ा सा इयररिंग गिर जाता है। ये स्थिति काफी ऑकवर्ड थी। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने कान के इयरिंग को हाथ में पकड़ा और चली गई। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। अब इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा को यूजर्स ने किया ट्रोल
Malaika Arora के इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है। वह एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं और ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, More weird You are More Fun You are “। दूसरा लिखता है “50 साल की 100 % “। वहीं, की सारे यूजर्स एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।