
MLA Balmukundacharya Viral Video: जयपुर की धूप किस कदर इंसानों के लिए चिंता का सबब बनी है इसकी एक बानगी अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। मामला बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य से जुड़ा है जो कभी मीट की दुकान बंद कराते नजर आते हैं, तो कभी अजब-गजब की टिप्पणियां करते हैं। दरअसल, एमएलए बालमुकुंदाचार्य वायरल वीडियो में हवामहल सीट से बीजेपी विधायक को तिरंगे का अपमान करते देखा जा सकता है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के के शौर्य सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा के दौरान BJP MLA राष्ट्रीय ध्वज से पसीना पोछते नजर आए। MLA Balmukundacharya Viral Video में विधायक को ऐसा करते बखूबी देखा जा सकता है। उनके इस कृत्य की जबरदस्त चर्चा हो रही है और यूजर्स वायरल वीडियो देख अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
तपती धूप में तिरंगा से पसीना पोछने लगे BJP विधायक, देखें MLA Balmukundacharya Viral Video
राजस्थान की राजधानी जयपुर से आया एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
Watch Video
सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किए गए वायरल वीडियो में BJP MLA स्वामी बालमुकुंदाचार्य चिलचिलाती धूप से तिरंगे से पसीना पोछते नजर आ रहे हैं। पूरा वाकया एमएलए बालमुकुंदाचार्य वायरल वीडियो के नाम से सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है। दरअसल, हुआ यूं कि बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य अन्य स्थानीय नेताओं के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य सम्मान में आयोजित की गई तिरंगा यात्रा का हिस्सा बने। इस दौरान अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई यात्रा बड़ी चौपड़ पर संपन्न हुई। इसी तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक को पसीना आया और उन्होंने तिरंगे से ही चेहरा पोछ लिया। बाद में जब उन्हें गलती का एहसास हुआ, तो झटपट तिरंगा छोड़ पसीना पोछने के लिए दूसरा कपड़ा लिया गया। हालांकि, तब तक देर हो गई थी और देखते ही देखते MLA Balmukundacharya Viral Video सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा।
एमएलए बालमुकुंदाचार्य वायरल वीडियो देख बिफर उठे यूजर्स
कमेंट सेक्शन में जब आप जाएंगे तो आपको यूजर्स का आक्रोश नजर आएगा। विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य की हरकत से कई यूजर्स आहत हुए हैं और उन्होंने जमकर आलोचना की है। राष्ट्रीय ध्वज से पसीना पोछने के बाद BJP विधायक निशाने पर हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी खूब आलोचना हो रही है।
हालांकि, MLA Balmukundacharya Viral Video के सुर्खियां बटोरने के बीच बीजेपी विधायक ने एक तस्वीर साझा की है। कैप्शन के रूप में स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने लिखा है कि “हमारी आन, बान और शान है ये तिरंगा, हर हिंदुस्तानी की जान है ये तिरंगा।” माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी के बीच डैमेज कंट्रोल के रूप में जारी हुआ है।