Pappu Yadav Viral Video: पूर्णिया सांसद इन दिनों नोटों की गड्डी लेकर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इसी संदर्भ में आया पप्पू यादव वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है जिसमें पूर्णिया सांसद का अलग अंदाज देखा जा सकता है। दरअसल, सांसद पप्पू यादव से एक यूट्यूबर सवाल करने के लिए आगे बढ़ता है। तभी वे यूट्यूबर के हाथ में एक नोट पकड़ाते नजर आ रहे हैं जिसके बाद सवाल का तरीका बदल जाता है। यूट्यूबर फिर सांसद पप्पू यादव की लगभग जय-जयकार करते हुए कैमरामैन को उन पर फोकस करने को कहता है। Pappu Yadav Viral Video में ये सारा प्रकरण विस्तार से देखा व सुना जा सकता है। क्षण भर में ही यूट्यूबर पत्रकार का अरमान बदलना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
यूट्यूबर को पूर्णिया सांसद ने थमाया रोकड़ा, देखें Pappu Yadav Viral Video
अंकुर सिंह नामक एक्स हैंडल यूजर ने पप्पू यादव वायरल वीडियो से जुड़ा प्रकरण पोस्ट किया है।
Watch Video
वायरल वीडियो में पूर्णिया सांसद गाड़ी में बैठे नजर आते हैं जिनके इर्द-गिर्द समर्थकों का जमावड़ा लगा है। तभी एक यूट्यूबर माइक लिए पप्पू यादव की ओर बढ़ता है और सवाल पूछने की शुरुआत करता है। हालांकि, तभी पूर्णिया सांसद यूट्यूबर के हाथों में एक नोट थमा देते हैं जिसके बाद यूट्यूबर के जज्बात बदल जाते हैं और वो पप्पू यादव को मसीहा बताने लगता है। Pappu Yadav Viral Video में इस पूरे प्रकरण को आसानी से देखा व समझा जा सकता है। यूट्यूबर फिर अपने ही कैमरामैन को गाली देते हुए पप्पू यादव को फोकस में लेने और उन्हें दिखाने की बात करता है। इस प्रकरण से जुड़ा पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे पप्पू यादव
जनता के बीच लगातार जाकर उनसे दुख-दर्द साझा करने का काम पूर्णिया सांसद कर रहे हैं। सीमांचल से लेकर बिहार के अन्य तमाम हिस्सों में पप्पू यादव व उनकी टीम लोगों के बीच जा रही है। इस दौरान पूर्णिया सांसद बाढ़ प्रभावित लोगों को पैसे बांट रहे हैं, ताकि उनकी पीड़ा कम हो सके। Pappu Yadav Viral Video भी उसी दौरे का एक हिस्सा है जिसमें पूर्णिया सांसद एक यूट्यूबर को पैसा देने के बाद सुर्खियों का केन्द्र बने हैं।