Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की आज मोस्ट अवेटेड Bhojpuri Film ‘काला ओढ़नी’ रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक आ गया है। इसमें वह Queen Shalinee संग रोमांस कर रहे हैं। ‘काला ओढ़नी’ Bhojpuri Song रिलीज होते ही YouTube पर ट्रेंड करने लगा है। मिनटों में यूट्यूब को इस गाने ने हिला दिया है।
Pawan Singh और Queen Shalinee का Bhojpuri Song ‘काला ओढ़नी’ Youtube पर कर रहा ट्रेंड
‘काला ओढ़नी’ Bhojpuri Song को GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
इस भोजपुरी सॉन्ग को Power star और Shilpi Raj ने मिलकर गाया है। Kala Odhani गाने का म्यूजिक और लिरिक्स इतने ज्यादा अच्छे हैं कि, फैंस झूम उठे हैं। गाने में एक्शन और रोमांस देखने को मिल रहा है। काला ओढ़नी में एक्टर का एक पागल प्रेमी और एक्शन हीरो की इमेज लोगों को काफी पसंद आ रही है। क्वीन शालिनी के साथ पवन सिंह की जोड़ी को फैंस इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि, वह इस गाने को अभी से ही इस साल का सुपरहिट गाना बताने लगे हैं। रिलीज होते ही ये गाना यूट्यूब पर 24 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
यूट्यूब पर छा गए पवन सिंह
यूट्यूब पर Pawan Singh और Queen Shalinee के इस Bhojpuri Song को कुछ मिनट पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर भी तक 81000 लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, 2 लाख 30 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वही, 32000 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। इस दिल छू लेने वाले भोजपुरी गाने को देख यूजर्स बोल रहे हैं कि, ‘जो सोचा था उससे बेहतरीन निकला’। इसके साथ ही कुछ का कहना है कि, ‘ये ब्लॉकबस्टर सॉन्ग है’। खबर लिखे जाने तक ‘काला ओढ़नी’ गाना 24वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।