Prayagraj Viral Video: सोशल मीडिया में यूपी के एक दरोगा जी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण निचली इलाकों में पानी भर गया है। प्रयागराज के मशहूर हनुमान मंदिर भी पूरी तरह से डूब गया है। इसी बीच यूपी पुलिस में तैनात दरोगा चंद्रदीप निषाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा जी के घर में कमर तक पानी घुस गया है। चिंतित होने की जगह दरोगा जी पूजा करते और डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे है। इस Prayagraj Viral Video पर यूजर भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे ह
घर में कमर तक पानी भरते ही दरोगा जी ने पूजा कर लगा दी डुबकी
जिन दरोगा जी का यह वीडियो वायरल हो रहा है, उनका नाम है चंद्रदीप निषाद है। इस वीडियो को Pawan Kumar Sharma नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वह वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे है कि “जय हो गंगा मैया, आपने मेरे घर में पूरी तरह से आगमन किया। आपने मेरे घर में आकर आपने मुझे आशीर्वाद दिया। मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। जय हो गंगा मैया”। जिसके बाद वह पानी में डुबकी लगाते है।
वहीं अब यह Prayagraj Viral Video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। वहीं इस वीडियो पर लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं इससे पहले दरोगा जी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह घर के चौखट पर खड़े होकर गंगा नदी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं, फूल बरसा रहे हैं और दूध चढ़ा रहे हैं।
Prayagraj Viral Video पर यूजर्स जमकर दे रहे है प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि Prayagraj Viral Video पर अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“जब पानी उतरेगा और घर में सीलन आयेगी तब पता लगेगा”। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“यह असली भक्त कहां जाते हैं दूसरे लोग हरिद्वार जाते हैं परशान होते हैं यहां स्वयं गंगा मैया पधारी”। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि
“हर हर महादेव गंगा माता जी की जय हो मां”। बता दें कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।