Priyanka Chopra: काफी इंतजार के बाद आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका देसी गर्ल को इंतजार था. प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी आज नीलम उपाध्याय से हो रही है. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस बीच देसी गर्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी भाभी Neelam Upadhyay की मदद करती हुई दिख रही हैं. दरअसल, जैसे ही स्टेज पर दुल्हन की एंट्री हुई वैसे ही एक्ट्रेस ने एक अच्छी ननंद होने का फर्ज निभाते हुए भाभी की मदद की है.
शादी में भाभी की मदद करती दिखी Priyanka Chopra
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा के भाई Siddharth Chopra की शादी आज Neelam Upadhyay से मुम्बई में हो रही है.
Watch Post
इस दौरान जब दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे के सामने आए तो देसी गर्ल सहित उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. नीलम उपाध्याय ने लाल कलर का हैवी लहंगा पहना हुआ था . इस दौरान वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन जैसे ही नीलम स्टेज की तरफ बढ़ती है, उनका लहंगा हैवी होता है, जिसकी वजह से उनको कपड़े संभालने में समय लगता है. तभी प्रियंका चोपड़ा अपनी भाभी को प्रोटेक्ट करते हुए स्टेट पर चढ़ने में मदद करती हैं. देसी गर्ल का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो देख फैंस कर रहे देसी गर्ल की तारीफ
देसी गर्ल के भाई Siddharth Chopra Neelam Upadhyay Wedding काफी सर्च की जा रही है. भाभी की मदद करते हुए Priyanka Chopra के इस वीडियो को viralbhayani ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इस पर अभी तक 28000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स भाभी को संभालती हुई देसी गर्ल की काफी तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट करते हुए बोल रहे हैं कि, नीलम को बहुत अच्छी ननंद मिली है. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा की भाभी भी तेलगू फिल्मों में काम करती हैं.