Monday, May 19, 2025
Homeविडियोसहज और देखने में प्यारा! Sachin Tendulkar ने Zaheer Khan को सुशीला...

सहज और देखने में प्यारा! Sachin Tendulkar ने Zaheer Khan को सुशीला मीना का वीडियो शेयर कर किया टैग; पूर्व तेज गेंदबाज ने दी प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: Bolero से बाइक घसीटने वाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई! चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने रखा पक्ष; देखें

Sambhal Viral Video: क्रूरता की हदें किस कदर तक पार की जा सकती हैं इसका अंदाजा संभल में हुए एक सड़क हादसे से लगाया जा सकता है। दरअसल, Sambhal में एक मार्ग दुर्घटना के बाद Bolero चालक ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा।

Sachin Tendulkar: वैसे तो आज से कुछ साल पहले क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar और भारतीय क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज जहिर खान को कई बार फैंस ने एक साथ देखा है, वहीं एक बार फिर दोनों एक साथ आएं है, हालांकि वह फील्ड पर नहीं इस बार सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ट्वीट में जवाब देते हुए नजर आ रहे है। दरअसल सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर करते हुए भारतीय पूर्व गेंदबाज जहिर खान को टैग किया है।

Sachin Tendulkar ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “सहज, सहज और देखने में प्यारा! सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक मिलती है, ImZaheer क्या आप भी इसे देखते हैं”?

वहीं इस वीडियो का जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट के पूर्व तेज गेंदबाज जहिर खान ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि “आप इस पर बिल्कुल सही हैं, और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकता। उसका कार्य बहुत सहज और प्रभावशाली है—वह पहले से ही बहुत सारे वादे दिखा रही है”!

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में सुशीला मीना नाम की एक लड़की बहुत ही प्यारी गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लड़की राजस्थान के एक गांव की रहने वाली है। बता दें कि इस वीडियो को लाखों बार देखा गया है और इस पर कमेंट्स की बाढ़ लग गई है। एक यूजर ने लिखा कि

“इस युग में जब दुनिया भर में जहीर और मदन लाल या उनसे पहले कपिल देव जैसे बड़ी छलांग लगाने वाले बहुत कम तेज गेंदबाज हैं, यह देखना काफी ताज़ा है, सर”। गौरतलब है कि भारत में ऐसे टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है।

Latest stories