Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरShahjahanpur Viral Video: 130 रुपए के लिए दरिंदो ने नन्हें से बच्चे...

Shahjahanpur Viral Video: 130 रुपए के लिए दरिंदो ने नन्हें से बच्चे को जानवरों की तरह पीटा, क्रूरता देख योगी की पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

Date:

Related stories

Shahjahanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर शाहजहांपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक मासूम से छोटे से बच्चे को बड़ी ही बेरहमी में से कुछ लोग पीट रहे हैं .यह लोग आरोप लगा रहे हैं कि, बच्चे ने पैसे चुराए हैं. जब बच्चे से पैसे मांगे जाते हैं तो वह गिनती में 130 रुपए निकलते हैं. लेकिन इसके बदले यह दरिंदे उस पर ऐसे टूट पड़ते हैं जैसे कि उसने जाने कौन सा बड़ा गुनाह कर दिया हो? बच्चा बुरी तरह से चिल्लाता रहा ,छोड़ने की भीख मांगता रहा लेकिन इन दरिंदों का मन नहीं पसीजा. लेकिन जैसे ही इस Viral Video पर उत्तर प्रदेश की पुलिस की नजर पड़ी तो तुरंत एक्शन ले लिया गया.

मासूम बच्चे को पीटते दरिंदे कैमरे में कैद

इस मन को विचलित कर देने वाले वायरल वीडियो को UttarPradesh.ORG News नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है.

Watch Video

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है, ‘शाहजहांपुर: मासूम बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल, तारीख की पुष्टि नहींथाना कटरा क्षेत्र के बतलइया गांव का बताया जा रहा है मामला, जहां चोरी के आरोप में एक छोटे बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वीडियो में बच्चा रोता-बिलखता नजर आ रहा है। घटना की तारीख स्पष्ट नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश है।मासूम की चीखें इंसाफ की मांग कर रही हैं।’ वीडियो में देखा जा सकता है एक छोटा सा बच्चा काफी चिल्ला रहा है, लेकिन युवक उसे बेरहमी से मार रहा है. वहां पर मौजूद लोग उसे चोर -चोर बोल रहे हैं और जबरन उसके हाथ में से कुछ पैसे लेते हैं. उसके बाद गिनते हैं जो की 130 रुपए निकलते हैं. बच्चा काफी चिल्ला रहा है लेकिन यह उसे नहीं छोड़ रहे हैं.

Shahjahanpur Viral Video पर यूपी पुलिस ने लिया एक्शन

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 19 मई यानी की आज ही अपलोड किया गया है. वीडियो पर कई सारे व्यूज आ चुके हैं. वहीं, पुलिस की तरफ से रिएक्शन आया है. जिसमें मामले की की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “उक्त प्रकरण मे बच्चे की पिटाई करने के आरोपियों के विरूद्ध थाना कटरा पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कटरा पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories