Shahzad Bhatti Viral Video: भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद अब पाकिस्तानी डॉन और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जहां लिखा था कि “हम पाकिस्तान के एक ही जायज आदमी को मारेंगे जो 1 लाख के बराबर होगा”, साथ ही पोस्ट के नीचे गैंगस्टर Lawrence Bishnoi व अन्य लोगों का नाम था, वहीं अब पाकिस्तान डॉन Shahzad Bhatti Viral Video तेजी से फैल रहा है, जहां वह लॉरेंस को खुली धमकी देता हुआ नजर आ रहा है, इसके अलावा शहजाद भट्टी ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर भी दावा किया है।
Shahzad Bhatti Viral Video में पाकिस्तानी डॉन ने Lawrence Bishnoi को दी धमकी
बता दें कि Shahzad Bhatti Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो को Karishma Aziz नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमे पाकिस्तानी डॉन कहता हुआ नजर आ रहा है कि
“लॉरेंस बिश्नोई एक मेरी बात अच्छे तरीके से अपने दिमाग में बिठा लेना, मुझे मजबूर मत करो कि मैं वह तमाम ऑडियो मैसेज और वीडियो मैसेज मीडिया के ऊपर दे दूं, कि कल को तुम्हे तुम्हारी सरकार को जवाब देना पड़े की बाबा सिद्दीकी जो था वह किस पॉलिटिशियन के कहने पर मरवाया गया, प्रूफ के साथ कल को ये चीजें ऑडियो, वीडियो, मैसेज, कॉल रिकॉडिंग मीडिया के ऊपर आ जाएगा की किस पॉलिटिशियन ने जिसान अख्तर को पैसे दिए। सब कुछ सामने आ जाएगा,अगर दुबारा मेरे मुल्क पर बात आई तो”।
कौन है पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी?
जानकारी के मुताबिक शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात डॉन है, जो पाकिस्तान के भूमाफिया और अंडरवर्ल्ड के बड़े गैंगस्टरों से संबंध रखता है। शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात माफिया फारूख खोखर का राइट हैंड है और उसी के लिए वह काम करता है। जानकारी के मुताबिक उसके नेटवर्क यूरोप, यूके, अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, समेत कई देशों में चलता है। इसके अलावा भट्टी को शेर पालने का काफी ज्यादा शोक है। हालांकि अब देखना होगा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई या उनके लोगों के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं।