Azamgarh School Video: सियासत के दृष्टिकोण से देखें तो सपा का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। सपा एमएलसी गुड्डू जमाली द्वारा संचालित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल से आया वीडियो सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में मुस्लिम बच्चों को मजहबी शिक्षा देने का दावा है।
वीडियो में एक शिक्षिका बच्चों से सवाल पूछती है हमें रोजी कौन देता है? जवाब आता है अल्लाह ताला। शिक्षिका पूछती है जमीन-आसमां, चांद-सूरज किसने बनाया? जवाब आता है अल्लाह ताला। इससे इतर भी तमाम अन्य सवालों पर अल्लाह ताला की गूंज सुनाई देती है जिसको लेकर संग्राम छिड़ा है। आजमगढ़ स्कूल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और जांच कर रही है।
सपा MLC के स्कूल में मजहबी शिक्षा – Azamgarh School Video
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। विवेक कुमार त्रिपाठी नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है।
वायरल वीडियो का सिरा यूपी के आजमगढ़ जिले में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल से जुड़ रहा है जहां बच्चों को मजहबी शिक्षा देने का आरोप है। वीडियो में एक शिक्षिका की आवाज सुनी जा सकती है जो बच्चों को कुछ बातें बता रही हैं। शिक्षिका एक-एक कर कई सवाल पूछती है जिसका बच्चे ‘अल्लाह ताला’ के रूप में जवाब देते हैं।
मसलन शिक्षिका पूछती है तुम कौन हो? हमारा मजहब क्या है? हमें रोजी कौन देता है? जमीन आसमान चांद सूरज किसने बनाया? हमारे नबी की वालिदा, वालिद और दादा का क्या नाम है? उनकी वफात कहां हुई थी? कुरान शरीफ कितने साल में नाजिर हुआ? इनमें से ज्यादातर सवालों का जवाब बच्चे ‘अल्लाह ताला’ के रूप में देते हैं। जिस विद्यालय से जुड़ा वीडियो सामने आया है वो सपा एमएलसी गुड्डू जमाली का है जिसको लेकर सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
आजमगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर आजमगढ़ पब्लिक स्कूल से जुड़ा वायरल वीडियो सामने आने के साथ ही सवालों के अंबार लगने लगे। इसको लेकर विद्यालय प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। इस बीच हो-हल्ला को देखते हुए पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है। आजमगढ़ पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकरी दी गई है कि इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर संबंधित द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है।






