Viral Video : पति और पत्नी के रिश्ते को रियल और Reel दोनों ही जगह खूब पसंद किया जाता है. यही वजह है कि, मनोरंजन करने के लिए कई सारे Content Creator इन पर मजेदार वीडियो बनाते हैं. एक ऐसा ही Funny Video आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस वीडियो में एक महिला नमाज पढ़ रही होती है. इस दौरान वह अल्लाह से कुछ ऐसी दुआ करती है, जिसे सुनने के बाद उसके पति को जोर का बिजली का झटका लगता है. इस वायरल वीडियो को देख आपको हंसी आ जाएगी.
पति के लिए बीवी ने नमाज में ऐसा क्या मांगा जिसे सुन आदमी को लगा झटका
Pati Aur Pati के Viral Video को shabnam_ansari487 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला नमाज पढ़ते हुए अल्लाह से दुआ करती है और बोलती है कि, उसके पति के दिल में उसके लिए बहुत सारी मोहब्बत आ जाए और वो दोनों करीब आ जाएं. बीवी को अपने लिए इतनी सारी और अच्छी दुआओं को सुन आदमी इमोशनल हो जाता है. लेकिन उसे झटका तो तब लगता है, जब उसकी बीवी बोलती है कि, अल्लाह अगर वो मेरा ना हो तो तेरे पास चला जाए. ये सुनते ही आदमी सन्न हो जाता है कि, और सोचता है ये दुआ है या बदुआ है.
Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे
इस मजेदार वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ ही घंटों पहले अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 5000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. एक यूजर लिखता है कि, ‘बेचारा अब क्या करेगा?’ दूसरा लिखता है कि, ‘ईमानदार बीवी’. तीसरा लिखता है कि, ‘मजाक-मजाक में अल्लाह सुन भी लेता हैट. ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.