Viral Video: सोशल मीडिया पर तमाम वायरल कंटेंट में से कुछ एक प्रकरण ऐसे होते हैं जो लोगों के ज़हन में छप जाते हैं। इन प्रकरणों पर चर्चाओं का बाजार थमता ही नहीं और सुर्खियां लगातार बनती रहती हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वायरल प्रकरण सामने आया है जिसमें चलती ट्रेन में एक युवक पर गांजा फूंकने के आरोप लगे हैं। वायरल वीडियो में युवक के सहयात्रियों ने दावा किया कि बार-बार मना करने पर भी युवक धूम्रपान करता रहा। इसकी शिकायत मिलने पर रेलवे पुलिस भी पहुंची। Viral Video में रेलवे पुलिस द्वारा युवक को थप्पड़ जड़ते और उसे सबक सिखाते देखा जा सकता है। पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ट्रेन यात्रा के दौरान अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
Viral Video चलती ट्रेन में गांजा फूंक रहे युवक की निकली हेकड़ी
घर के क्लेश नामक एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो पोस्ट में एक युवक और रेलवे पुलिसकर्मी के बीच झड़प देखने को मिलती है।
Watch Video
इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य लोग युवक पर गांजा फूंकने का आरोप लगाते हैं। हालांकि, युवक बार-बार यात्रियों द्वारा लगाए आरोपों को खारिज करता नजर आता है। इसी बीच रेलवे पुलिसकर्मी सभी यात्रियों की बात को सुन युवक की स्थिति भांप लेता है। पुलिसकर्मी द्वारा आरोपी युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ा जाता है। Viral Video में इस पूरे प्रकरण को आसानी से समझा जा सकता है। थप्पड़ जड़ने के दौरान पुलिसकर्मी कहता है कि “क्या समझ रहा अपने आपको। ये सारे लोग झूठ बोल रहे हैं।” बता दें कि वायरल वीडियो कब और कहां से आया है, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है।
वायरल वीडियो देख पुलिसकर्मी की सराहना कर रहे लोग
गौरतलब है कि ट्रेन, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सभी स्थलों पर अवैध गतिविधियों को अंजाम देना कानून का उल्लंघन है। रेलवे पुलिस बार-बार यात्रियों से अपील करती है कि चलती ट्रेन या रेलवे प्लेटफॉर्म पर अवैध गतिविधियों को अंजाम न दें। यही वजह है कि पुलिसकर्मी ने चलती ट्रेन में गांजा फूंकने के आरोपी युवक को थप्पड़ जड़ा है। इस प्रकरण का Viral Video देख सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिसकर्मी की सराहना कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि “ऐसे पुलिसकर्मी को सैल्यूट है जिसने मादक पदार्थ का सेवन करने वाले यात्री को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई की है।”
डिस्क्लेमर: यह खबर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और संलग्न किए गए वीडियो के आधार पर लिखी गई है। DNP India Hindi वीडियो की किसी भी प्रकार से पुष्टि, समर्थन या प्रचार नहीं करता है।