Home Viral खबर Viral Video: कभी नरम कभी गरम! बीच रोड में कपल ने एक-दूसरे...

Viral Video: कभी नरम कभी गरम! बीच रोड में कपल ने एक-दूसरे को गिरा-गिराकट पीटा, वीडियो का अंत यूजर्स के उड़ा रहा तोते

Viral Video: सड़क पर एक कपल का मारपीट करते हुए वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। लेकिन तभी इसके अंत को देख लोगों का सिर घूम गया है। कपल की ये अनोखी केमिस्ट्री से जुड़ा हुआ वीडियो है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: कपल में लड़ाई झगड़ के तुरंत ही बाद प्यार बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन मारपीट के बाद ये नरमी कहीं गायब सी हो जाती है। लेकिन ‘कभी नरम कभी गरम’ से जुड़ा ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर काफी देखा जा रहा है। इसमें बीच सड़क पर एक कपल एक-दूसरे को गिरा-गिराकर मार रहा है। लेकिन अंत में कुछ ऐसा होता है कि, देखने वाले दंग रह जाते हैं। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये Couple Video बार-बार देखा जा रहा है।

सड़क पर दिखा कपल की लड़ाई और मोहब्बत का अनोखा नजारा

इस कपल के वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के X अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी बाइक को रोकता है और अचानक से अपने साथ बैठी लड़की को मारने लग जाता है।

Watch Video

खुद को बचाने के लिए लड़की भी आदमी को जोर का थप्पड़ मार देती है। इसके बाद इन दोनों में जमीन पर गिरा-गिराकर मारपीट होने लग जाती है। इस लड़ाई और झगड़े के वीडियो को दूर से रिकॉर्ड किया गया है। पोस्ट के कैप्शन से पता चलता है कि,बीच रोड पर मारपीट कर रहे ये लड़का और लड़की कपल हैं। वीडियो के अंत में आदमी वहां पर मौजूद लोगों के सामने ही उसे बैठकर अपने साथ ले जाता है। आस-पास के लोग दंग रह जाते हैं। जो कपल अभी थोड़ी देर पहले मारपीट कर रहा था वो इतनी शांति के साथ एक-दूसरे के साथ जा रहा है।

Viral Video देख यूजर बोला ‘प्यार-प्यार ही होता है’

Couple Video को X पर 16 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 26 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी फनी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है कि, “लड़ेंगे..मरेंगे सड़क पर तमाशा करेंगे..लेकिन हम साथ ही रहेंगे”। दूसरा लिखता है कि, “प्यार में झगड़ा भी एक मजेदार चैप्टर है”। तीसरा लिखता है कि,” प्यार-प्यार ही होता है।”

Exit mobile version