सोमवार, मई 13, 2024
होमViral खबरViral Video: संकरीले पहाड़ों पर मक्खन की तरह दौड़ा Tesla...

Viral Video: संकरीले पहाड़ों पर मक्खन की तरह दौड़ा Tesla Cybertruck, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

Tesla Cybertruck: अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए दुनियाभर में मशहूर Tesla और इसके मालिक एलन मस्क किसी ना किसी कारण खबरों में बने ही रहते हैं। एक बार फिर से मस्क की टेस्ला इलेक्ट्रिक कार ने कमाल कर दिया है। इसके पीछे की वजह काफी हैरान करने वाली है। हालहि में लॉन्च हुए Tesla Cybertruck को लेकर लोगों में काफी लंबे समय से क्रेज देखने को मिल रहा था। ये एक इलेक्ट्रिक ट्रक है। जो कि, सामान ढोने के लिए खासतौर पर उतारा गया है। फौलाद जैसा चलने वाला ये ट्रक सिंगल चार्ज पर 800 किमी तक दौड़ सकता है। इतना ही नहीं ये संकरीले पहाड़ों पर भी मक्खन की तरह चलता है। इसका एक हैरान कर देने वाला Viral Video इन दिनों चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

पहाड़ों पर दौड़ता Tesla Cybertruck का Viral Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, सपाट संकरीली पहाड़ियों पर ये किस तरह से दौड़ रहा है। हैरानी की बात ये है कि, जिन रातों को देख लोगों में खौफ आ जाता है। ये उन्हीं रास्तों पर बहुत ही आसानी से चल रहा है। इस ट्रक में रियर व्हील्स के लिए इंडिपेंडेंट स्टीयरिंग दी गई है। जो कि, इसे तंग रास्तों पर चलने के लिए मदद करते हैं। टेस्ला के इस ट्रक का वीडियो Cybertruck नाम के आधिकारिक पेज से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है Climbing Hell’s Revenge। इस वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लाइक्स से ज्यादा कमेंट देखने को मिल रहे हैं। सभी इस ऑफरोड ट्रक के फैन हो गए हैं।

Tesla Cybertruck के फीचर्स

फीचरTesla Cybertruck
खासियत 17-inch central touchscreen, steering adjustment, bed cover suspension settings, Sentry mode, car wash mode, child lock, wing mirrors जैसी खूबियां मिल रही है।
रेंज800 किलोमीटर की रेंज मिल रही है।
क्षमता6350 किलो तक का सामान उठा सकती है।
स्पीड60 मील प्रति घंटे की स्पीड मिलती है।
ग्राउंड क्लीयरेंस400 mm से ज्यादा का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल रहा है।
मोडसाइबरबीस्ट, ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव तीन मोड मिल रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories