Chandra Nagamallaiah Murder: अमेरिका के डलास शहर में एक मोटल कर्मचारी के साथ विवाद के बाद उसका गला सिर से अलग कर दिया। बता दें कि व्यक्ति भारतीय मूल का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर हुए विवाद के बाद एक भारतीय व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया और उसका सिर काट दिया गया। वहीं अब उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम Chandra Nagamallaiah है। मामूली कहासुनी के बाद Yordanis Cobos-Martinez नाम के एक सख्स ने भारतीय मूल के व्यक्ति का गला काट दिया थी। वहीं पुलिस ने Chandra Nagamallaiah Murder मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भारतीय मूल के व्यक्ति की अमेरिका में हत्या – Chandra Nagamallaiah Murder
NDTV WORLD की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवार यानि 10 सितंबर को हुई। दरअसल मूल रूस से भारतीय निवासी चंद्र नागमल्लैया ने आरोपी Yordanis Cobos-Martinez को टूटी हुई वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने से रोक दिया था, इस बात से आरोपी इतना आहत हुआ कि उसने सरेआम Chandra Nagamallaiah का गला धड़ से अलग कर दिया। हालांकि पुलिस ने Chandra Nagamallaiah Murder मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा नागमल्लैया की पत्नी और 18 वर्षीय बेटा भी कार्यालय से बाहर आए और कोबोस-मार्टिनेज को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें धक्का दे दिया। और चंद्र नागमल्लैया का गला काट दिया। जिसका भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Narendra Nath Mishra नाम के एक्स हैंडल किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सिर लुढ़कता हुआ रोड पर गिर जाता है। वहीं अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि
“लोग अपने देश में ही रहे अमेरिका नर्क हो गया है प्रवासी के लिए इस तरह की छवि तो भारत में भी देखने को नहीं मिलती है”। एक और यूजर ने लिखा कि
“देश तो देश विदेश में भी लोग सुरक्षित नहीं है”। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि क्या अमेरिका जैसा देश भी सुरक्षित नहीं रहा।