Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंमौके पर चौका! क्या Bangladesh में अंदरूनी फूट का लाभ उठा रहा...

मौके पर चौका! क्या Bangladesh में अंदरूनी फूट का लाभ उठा रहा Pakistan? जानें बांग्लादेशी सेना में ISI की दस्तक व तख्तापलट के क्या हो सकते हैं मायने

Date:

Related stories

Bangladesh Army: अंदरखाने कई चुनौतियों से जूझ रहे बांग्लादेश की मुश्लिकें कम होने का नाम ही नही ले रही हैं। आर्थिक तंगी, व्यापारिक नुकसान समेत कई अन्य परेशानियों ने अभी दस्तक की ही थी, कि बांग्लादेश आर्मी में कथित तख्तापलट का दावा सामने आ गया। इस प्रकरण में हैरान करने वाली बात रही Pakistan और आईएसआई की भूमिका जिसने मौके पर चौका लगाते हुए कदम बढ़ाए। दावे के मुताबिक Bangladesh Army के मौजूदा चीफ जनरल वक़ार-उज़-ज़मां को हटाने की कोशिश की गई। इस नाकामयाब कोशिश को अंजाम दिया पाकिस्तान और जमात-ए-इस्लामी परस्त लेफ़्टिनेंट जनरल फ़ैज़ुर रहमान व अन्य कुछ जनरलों ने। यदि पाकिस्तानी ऐसा करने में कामयाब हो जाते, तो बांग्लादेश की स्थिति बदहाल हो सकती था। आइए हम आपको इस पूरे प्रकरण के मायने बताते हैं।

Bangladesh Army में पाकिस्तान और ISI की दस्तक व तख्तापलट के मायने

यदि ऐसा हो पाता और पाकिस्तान अपने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट करने में कामयाब होता, तो स्थिति पूरी तरह से बदल सकती थी। बांग्लादेश आर्मी पर यदि Pakistan का कब्जा होता, तो हुकूमत उनके हाथों में होती। वो जैसे चाहते मोहम्मद युनूस की सत्ता उसी नक्से कदम पर आगे बढ़ती। इतना ही नहीं, यदि पाकिस्तान Bangladesh Army में तख्तापलट करने में कामयाब होता, तो भारत के लिए भी खतरे की घंटी थी। ऐसी स्थिति में बुजदिल पाकिस्तानी भारत को दो-तरफा घेरने की कोशिश करते। हालांकि, उनके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हुए और बांग्लादेश आर्मी की कमान अभी भी जनरल वक़ार-उज़-ज़मां के हाथों में महफूज़ है।

बांग्लादेश आर्मी में अंदरूनी टकराव को लेकर क्या बोले सेना प्रमुख

तमाम कयासों और चर्चाओं का खंडन करते हुए बांग्लादेश आर्मी के जनरल वक़ार-उज़-ज़मां ने तख्तापलट के दावों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि Bangladesh Army पूरी एकजुटता के साथ अपने संवैधानिक दायित्वों को लेकर प्रतिबद्ध है। ऐसी अफवाहें सिर्फ और सिर्फ सेना की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फैलाई जा रही हैं। बता दें कि बीते दिनों ही बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में स्थित एक एयरफोर्स स्टेशन पर बमबारी हुई थी। इसके अलावा देश के भीतर कुछ एक ऐसे घटनाक्रम हुए जिन्होंने ऐसे दावों को बल दे दिया। यही वजह है कि बांग्लादेश सेना में तख्तापलट को लेकर कई तरह की खबरें प्रकाशित हुईं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories