Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरेंDonald Trump: क्या इन 3 खास मोमेंट्स ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को वोटर्स...

Donald Trump: क्या इन 3 खास मोमेंट्स ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को वोटर्स से किया कनेक्ट, जानें कैसे जीत में निभाई भूमिका?

Date:

Related stories

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं।

Donald Trump की सधी चाल, पाक-चीन को झटका! Tulsi Gabbard, Michael Waltz और Vivek Ramaswamy की नियुक्ति से क्या बदलेगा समीकरण?

Donald Trump: रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनावी जीत दर्ज करने के बाद एक के बाद एक सधी चाल चल रहे हैं। उनका हर निर्णय नाप-तौल कर लिए निर्णय के समान प्रतीत हो रहा है।

‘झकझोर कर रख देंगे,’ Donald Trump द्वारा DOGE में खुद को और Vivek Ramaswamy को नियुक्त किए जाने पर क्या बोल गए Elon Musk?

Donald Trump: अमेरिका में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता नजर आ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद अमेरिका की नितियों में एक के बाद एक परिवर्तन होने की खबर है।

Donald Trump: चुनावी सरजमी हो या युद्ध का मैदान, वाहवाही उन्हीं की होती है जिनके माथे विजय तिलक लगता है। उन्हीं तारीफ में कसीदे गढ़े जाते हैं और फिर खंगाली जाती है उनकी रणनीति और अन्य नीतियां जिनके सहारे सामने वाले को जीत मिली हो। हम ये बात अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के संदर्भ में कह रहे हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने डेमोक्रेट कमला हैरिस (Kamala Harris) को मात देकर राष्ट्रपति चुनाव में बंपर जीत हासिल कर ली है।

रिपब्लिकन उम्मीदवार ने 277 इलेक्टोरल वोट (Electoral Votes) पाकर बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए फ्लोरिडा (Florida) में अपना संबोधन भी किया है। उनके इस जीत के बाद कई पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है। ट्रंप की खास चुनावी रणनीति की चर्चा जोरों पर हो रही है। ऐसे में इस खास मौके पर हम आपको 3 ऐसे खास मोमेंट्स के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से ट्रंप अमेरिकी वोटर्स से और बेहतर तरीके से कनेक्ट हो पाए।

Donald Trump पर हुआ था जानलेवा हमला

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर 13 जुलाई 2024 को पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) के बटलर पार्क में जानलेवा हमला हुआ था। थॉमस मैथ्यू क्रुक्स नामक 20 वर्षीय एक युवक ने एक चुनावी जनसभा के दौरान ट्रंप पर गोली चला दी। इस घटना में बंदूक की गोली ट्रंप को छूकर निकली थी। इसके बाद सनसनी मची और सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को ढ़ेर कर दिया।

दावा किया गया कि इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप और मजबूत हुए और जनता से तेजी से कनेक्ट हुए। उन्हें सहानुभूति के साथ वोटर्स का साथ भी मिला जिसके मदद से आज ट्रंप विजेता बनकर उभरे हैं। डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस जानलेवा हमले से जुड़ा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Florida में Donald Trump के आवास पर हुआ हमला

पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) के बाद 15 सिंतबर को फ्लोरिडा (Florida) में स्थित डोनाल्ड ट्रंप के आवास पर भी हमला हुआ। दावा किया गया कि चरपंथी लगातार उन्हें निशाने पर ले रहे हैं और उन्हें मारने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में 58 वर्षीय रेयान वेस्ले राउथ को गिरफ्तार किया जिसे AK-47 के साथ ट्रंप के गोल्फ क्लब के बाहर देखा गया था।

बाद में आरोपी पर हत्या के प्रयास का दोष साबित हुआ और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई। इस प्रकरण के बाद अमेरिका (America) के काननू व्यवस्था पर सवाल उठे थे और लोगों के बीच एक अलग संदेश गया। ऐसे में इस क्षण ने भी ट्रंप (Donald Trump) को वोटर्स से कनेक्ट होने का एक मौका दिया।

McDonald’s में काम करते नजर आए थे ट्रंप

राष्ट्रति चुनाव (US Elections 2024) के लिए चल रहे प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप का अनोखा अंदाज देखने को मिला था। रिपब्लिकन उम्मीदवार को मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) में काम करते भी देखा गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों के ऑर्डर को तैयार किया और उन्हें सर्व भी किया। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ये साधारण छवि लोगों को खूब पसंद आई थी। उनके इस अंदाज से लोगों ने उनमें एक आम इंसान को देखा जो सदैव दूसरी की मदद के लिए तत्पर नजर आया। इस खास क्षण के बाद उन्हें जमकर सहानुभूति मिली और उनकी चुनावी संभावनाएं बेहतर हुईं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories