Thursday, May 1, 2025
HomeविदेशRussia-Ukraine के बाद Donald Trump का Yemen पर प्रहार; हमले में 20...

Russia-Ukraine के बाद Donald Trump का Yemen पर प्रहार; हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत पर हूती विद्रोहियों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे है। इसी बीच एक बार फिर दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हुए है, दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिका की सेना को यमन में हूती आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया, जिसमे बाद हमले में 20 से अधिक हूती विद्रोहियों की मौत हो गई। मालूम हो कि इससे पहले ट्रंप ने Russia-Ukraine पर भी अपनी नजर बनाए हुए है, याद हो कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को युद्ध रोकने का आदेश दिया था। हालांकि हमले के बाद हूती विद्रोहियों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Russia-Ukraine के बाद Donald Trump का Yemen पर प्रहार

गौरतलब है कि Russia-Ukraine युद्ध में Donald Trump की एंट्री के बाद से ही माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। इसी बीच ट्रंप ने Yemen पर कड़ा प्रहार करते हुए अपने सैनिकों को हमला करने का आदेश दिया था, जिसमे 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस पर हूती के राजनीतिक ब्यूरो ने हमलों को “युद्ध अपराध” बताया। उन्होंने एक बयान में कहा कि “हमारे यमनी सशस्त्र बल बढ़ते तनाव का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” बता दें कि इस आदेश की खुद डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social नाम के अपने एक्स हैंडल से शेयर की।

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद दहला Yemen

Donald Trump ने Truth Social नाम के अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आज, मैंने संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना को यमन में हौथी आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने अमेरिकी और अन्य जहाजों, विमानों और ड्रोन के खिलाफ़ समुद्री डकैती, हिंसा और आतंकवाद का एक निरंतर अभियान चलाया है। जो बिडेन की प्रतिक्रिया दयनीय रूप से कमज़ोर थी, इसलिए बेलगाम हौथी बस चलते रहे।

एक साल से ज़्यादा समय हो गया है जब कोई अमेरिकी झंडा वाला वाणिज्यिक जहाज़ स्वेज़ नहर, लाल सागर या अदन की खाड़ी से सुरक्षित रूप से गुज़रा हो। चार महीने पहले लाल सागर से गुज़रने वाले आखिरी अमेरिकी युद्धपोत पर हूतियों ने एक दर्जन से ज़्यादा बार हमला किया था”। गौरतलब है कि ट्रंप लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे है।

Latest stories