Donald Trump: भारत से लेकर अमेरिका तक USAID फंडिंग का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति इसे लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहे है, मालूम को हाल ही में भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान अमेरिका ने 21 मिलियन डॉलर की धनराशि प्रदान की थी, जिसके खुलासा ट्रंप सरकार में हुआ। इस खबर के सामने आने के बाद यह चौथी बार है, जब USAID फंडिंग को लेकर Donald Trump ने प्रतिक्रिया दी है। वाशिंगटन में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति इन मुद्दे के जोरदार तरीके से उठाया और कहा कि भारत को पैसे की जरूरत नहीं है। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत हमारा फायदा उठा रहा है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ जाएगी?
USAID फंडिंग को लेकर Donald Trump ने भारत पर साधा निशाना
अमेरिका के साथ-साथ चुनाव के दौरान भारत में भी फंडिंग देने का मुद्दा पूर्ण रूप से गरमाया है, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं एक बार फिर Donald Trump ने अमेरिका द्वारा चुनाव में दी गई 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग को लेकर अपना विरोध जताया है, उन्होंने कहा कि भारत को चुनावों में मदद के लिए 18 मिलियन डॉलर? हम पुराने कागजी मतपत्रों पर वापस क्यों नहीं जाते और उन्हें हमारे चुनावों में हमारी मदद करने देते हैं? उन्हें पैसे की ज़रूरत नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत को चुनाव के लिए धन मुहैया कराना अनावश्यक है क्योंकि देश को वित्तीय सहायता की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भारत अमेरिका का “फायदा उठाता है” और वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है”। हालांकि यह नया नहीं है टैरिफ का मुद्दा डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी उठाया है।
क्या भारत और अमेरिका के रिश्तों में आएगी खटास?
गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। दोनों राष्ट्रअध्यक्षों के बीच कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चाएं भी हुई, इसके कुछ दिन बाद ही अमेरिका ने दावा किया था कि भारत में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अमेरिका ने 21 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की थी। जिसका मुद्दा खुद Donald Trump लगातार उठा रहे है, वहीं ट्रंप ने हाल ही में दिए अपने बयानों में यह साफ कहा कि भारत को पैसे की जरूरत नहीं है, साथ ही भारत हमसे ज्यादा टैरिफ ले रहा है। वहीं अब देखना होगा की आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के रिश्ते किस ओर करवट लेते है।
USAID फंडिंग पर क्या बोले विदेश मंत्री S Jaishankar
अमेरिका द्वारा भारत में चुनाव पैसा दिए जानें पर सियासत जमकर गरमा गई है, वहीं अब इस मुद्दे पर विदेश मंत्री S Jaishankar ने कहा कि “ट्रंप प्रशासन के लोगों द्वारा वहां कुछ जानकारी दी गई है, और जाहिर है, यह चिंताजनक है। मुझे लगता है, एक सरकार के रूप में, हम इस पर गौर कर रहे हैं। मेरा मानना है कि तथ्य सामने आएंगे।
यूएसएआईडी को यहां सद्भावना से, सद्भावनापूर्ण गतिविधियां करने की अनुमति दी गई थी। अब, अमेरिका की ओर से सुझाव दिए जा रहे हैं कि ऐसी गतिविधियां हैं जो दुर्भावनापूर्ण हैं। यह चिंताजनक है और अगर इसमें कुछ है तो देश को पता चलना चाहिए कि इसमें कौन लोग शामिल हैं।”