Home ख़ास खबरें बड़ी खबर! अमेरिका- चीन टेंशन के बीच भारत आ सकते है Elon...

बड़ी खबर! अमेरिका- चीन टेंशन के बीच भारत आ सकते है Elon Musk, जानें कैसे इंडिया की अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति? पढ़े पूरी रिपोर्ट

Elon Musk और PM Modi के बीच बीते दिन हुई बातचीत के बाद अब उन्होंने भारत आने की इच्छा जाहिर की है, जो भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।

Elon Musk
Elon Musk - फाइल फोटो

Elon Musk: बीते दिन यानि 18 अप्रैल को PM Modi ने स्पेस एक्स के मालिक Elon Musk से फोन पर बातचीत की थी, और उसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लटफार्म एक्स पर दी थी। वहींं आज टेस्ला केे मालिक एलन मस्क ने प्रधानमंत्री और उनके बीच हुई बातचीत की जानकारी दी। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रे़ड वॉर किसी से छुपा नहीं है, बता दें कि ट्रंप द्वारा चीन पर 245 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। इसी बीच मस्क ने जल्द भारत आने की इच्छा जताई है, जिसकी जानकारी खुद टेस्ला मालिक ने दी।

Elon Musk ने भारत आने की जताई इच्छा

मालूम हो कि बीते दिन PM Modi और Elon Musk के बीच फोन कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई थी, जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल दी थी और बातचीत को सकारात्मक बताया था, वहीं आज टेस्ला मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस वर्ष के अंत में भारत आने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।” गौरतलब है कि इस पोस्ट के माध्यम से टेस्ला मालिक ने यह साफ कर दिया है, वह इस साल के आखिखरी तक भारत भ्रमण कर सकते है, जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा, वहीं अगर इस व्यवसाय की नजर से भी देखे तो भारत के लिए यह अच्छा मौका होगी की वह मस्क के साथ कुछ डील कर सकें। वहीं उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि जल्द भारत में टेस्ला की भी एंट्र हो सकती है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिल सकती है।

अमेरिका-चीन टेंशन के बीच एलन मस्क के भारत आने से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट

गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर का असर दोनों देशों के बीच देखने को मिल रहा है, क्योंकि दोनों देश की अपने लिए एक ऐसा देश देख रहे है, जहां वह अपनी चीजें कम टैरिफ पर बेच सकें, क्योंकि चीन ने अमेरिकी पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, तो वही अमेरिका ने 245 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है। जिसके बाद अमेरिका एक ऐसा देश देख रहा है, जहां से कम टैरिफ में वह जरूरी सामान ले सकें।

यानि अगर देखा जाए तो अभी भारत के दोनों हाथों मेें लड्डू है। Elon Musk के भारत आने की खबर ने एक नई उम्मीद पैदा कर दी है। हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं कई एक्पर्टस का मानना है कि मस्क के भारत आने केे बाद कई चीजों पर हस्ताक्षर हो सकते है, जो अर्थव्यवस्था को तेज रफ्तार दे सकते है।

Exit mobile version