Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंIndia Banned Pakistan Goods: बड़ी खबर! भारत का पाक पर तगड़ा एक्शन,...

India Banned Pakistan Goods: बड़ी खबर! भारत का पाक पर तगड़ा एक्शन, पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी तरह के सामानों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

India Banned Pakistan Goods: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लगातार एक्शन मोड में है, और पाक पर कड़े प्रतिबंध लगा रहा है, इसी बीच भारत ने एक और तगड़ा एक्शन लेते हुए पाक से सभी तरह के आयातों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, यानि अब पाकिस्तान से कोई भी सामान भारत नहीं आ सकेगा, माना जा रहा है कि इससे पाक की टेंशन औऱ बढ़ सकती है। मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाक पर लगातार कड़े प्रतिबंध लगा रहा है, पहले सिंधु जल समझौता और अब आयात पर रोक। आईए समझते है कि इसका पड़ोसी मुल्क पर क्या असर पड़ेगा।

India Banned Pakistan Goods के बाद पड़ोसी मुल्क की बढ़ी टेंशन

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई तरह के सामानों का आयात और निर्यात होता है, लेकिन भारत ने आज सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप के होने वाले आयात और निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार “पाकिस्तान से आयातित या निर्यातित सभी वस्तुओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या अन्यथा अनुमत हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता होगी”। इसका साफ मतलब है कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का सामान भारत नहीं आ सकेगा (India Banned Pakistan Goods )।

पाकिस्तान से क्या खरीदता है भारत?

मुख्य रूप से भारत पाकिस्तान से सीमेंट, जिप्सम, फल, तांबा, और नमक जैसे सामान खरीदता था, लेकिन साल 2019 के बाद आयात बहुत कम हो गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक साल 2024 में पड़ोसी मुल्क से भारत का आयात मात्र 48 लाख डॉलर था, लेकिन अब यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इसके अलावा अगर भारत की बात करें तो हिंदुस्तान अपने पड़ोसी मुल्क को कपास, केमिकल, दवाइयां, चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर और मसाले निर्यात करता था, हालांकि हाल में पाकिस्तान ने भी भारत से आने वाले समान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं कई एक्सपर्ट का मानना है कि India Banned Pakistan Goods के फैसले के बाद पाक की मुसीबत बढ़ सकती है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का पाक को करारा जवाब

सूत्रों के मुताबिक पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आ रही है, हालांकि भारत की पाक पर स्ट्राइक लगातार जारी है, सबसे पहले सिंधु जल समझौता को खत्म करके हिंदुस्तान ने पड़ोसी मुल्क को करारा जवाब दिया, तो वहीं अब सभी तरह है आयात और निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा भी भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लििय।

Latest stories