India in UN: ‘सब पब्लिक डोमेन में..,’ UN में पाकिस्तान की थू-थू, बेनकाब हुआ ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोल रहा पड़ोसी मुल्क, जानें मामला

India in UN: संयुक्त राष्ट्र में भारतीय परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव परवथानेनी हरीश ने ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोलने वाले पाकिस्तान की फिल क्लास लगाई है।

India in UN: वैश्विक मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान की थू-थू हुई है। अभी हाल ही में ‘ट्रंप बोर्ड पीस’ का हिस्सा बनकर फजीहत झेल चुके पीएम शहबाज शरीफ एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जत हुए हैं। दरअसल, यूएन में भारतीय परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव परवथानेनी हरीश ने ऑपरेशन सिंदूर पर बार-बार झूठ बोल रहे पाकिस्तान की क्लास लगाई है। भारतीय रिप्रेजेंटेटिव ने साफ तौर पर कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कौन हारा, कौन जीता और किसका कितना नुकसान हुए ये सब पब्लिक डोमेन है। ऐसे में पाकिस्तान दुनिया को गुमराह करना और झूठ बोलना बंद करे। भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र में बेनकाब किए जाने पर पड़ोसी मुल्क की फिर आलोचना हो रही है।

यूएन में फिर बेइज्जत हुआ ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोलने वाला पाकिस्तान

भारतीय परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव परवथानेनी हरीश ने यूएन में पाकिस्तानी राजदूत के समक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोलने वाले मुल्क को फिर बेइज्जत किया है।

पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान की फजीहत करने वाले भारतीय रिप्रेजेंटेटिव ने दुनिया के तमाम राजदूतों के सामने कहा कि “पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा भारत और हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाना है। पड़ोसी मुल्क ने पिछले साल से ही ऑपरेशन सिंदूर पर झूठा बयान दिया है। 9 मई तक भारत पर हमले की धमकी देने वाला पाकिस्तानी सेना 10 मई को सीधे भारतीय डीजीएमओ को फोन कर युद्ध रुकवाने की गुहार लगाने लगा। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई पाकिस्तानी एयरबेस और रनवे बर्बाद किए। इसकी तस्वीरें दुनिया ने देखीं। सब कुछ पब्लिक डोमेन में है, बावजूद इसके पाकिस्तान झूठ पर झूठ बोल रहा है।”

अपने ही मुल्क में घिरी पीएम शहबाज की हुकूमत

दुनिया के सामने झूठ परोसने के लिए कुख्यात पाकिस्तानी हुकूमत अपने ही मुल्क में घिर गई है। पीएम शहबाज शरीफ से लेकर रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और इशाक डार तक कई मोर्चों पर मुल्क की फजीहत करा चुके हैं। इस फेहरिस्त में आसिम मुनीर भी कोसों आगे हैं और अपनी कट्टरपंथी विचारधारा को सेना पर थोपते हुए पाकिस्तान की क्लास लगवा चुके हैं। ये सभी मिलकर दुनिया के सामने झूठ थोपने का काम करते हैं और ऑपरेशन सिंदूर से लेकर कई पहलुओं पर लोगों को गुमराह करते हैं।

इसको लेकर पाकिस्तान में अंदरखाने भी इनकी आलोचना हो चुकी है। आम आवाम से लेकर पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के नेता तक पाकिस्तानी हुकूमत को झूठ बोलने पर कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। बावजूद इसके कुख्यात पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और अब संयुक्त राष्ट्र में भारत के हाथों बेइज्जत हुआ है।

Exit mobile version