बुधवार, अक्टूबर 22, 2025
होमख़ास खबरेंIndia-US Trade Deal पर आ गई बड़ी खुशखबरी! टैरिफ में बड़े उलटफेर...

India-US Trade Deal पर आ गई बड़ी खुशखबरी! टैरिफ में बड़े उलटफेर की उम्मीद; जानें कैसे भारत को होगा जबरदस्त फायदा

Date:

Related stories

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच लगातार रिश्तें में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच टैरिफ को लेकर इशारों ही इशारों में ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा संकेत दिया है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में दिवाली के मौके पर वहां पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को दिवाली की बधाई दी और कई मुद्दों पर बातचीत की, जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा टैरिफ को लेकर हुई। इस ट्वीट के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है, कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति भारत पर टैरिफ घटाने जा रहे है। माना तो यह भी जा रहा है कि टैरिफ 15 से 18 प्रतिशत रह सकता है। चलिए आपको बताते है कि क्या इंडिया-यूएस ट्रेड डील में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है।

India-US Trade Deal में बड़े उलटफेर की उम्मीद

दिवाली के अवसर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं भारत के लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की। बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने व्यापार के बारे में बात की। वह इसमें बहुत रुचि रखते हैं। हालाँकि हमने कुछ समय पहले इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए।

व्यापार का मुद्दा भी शामिल था, इसलिए मैं इस बारे में बात कर पाया। और हमारा पाकिस्तान और भारत के साथ कोई युद्ध नहीं है। यह बहुत-बहुत अच्छी बात है। वह एक महान व्यक्ति हैं, और पिछले कुछ वर्षों में वह मेरे बहुत अच्छे मित्र बन गए हैं”।

भारत पर अमेरिका अब 50 नहीं 15-18 प्रतिशत लगाएगा टैरिफ!

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और अमेरिका कथित तौर पर एक बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं, जिससे भारतीय वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ मौजूदा 50% से घटकर लगभग 15-16% हो सकता है। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस से भारत तेल खरीदना कम कर देगा। हालांकि इसे लेकर भारत की तरफ से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। अगर अमेरिका की तरफ टैरिफ कम कर दिया जाता है, तो इससे भारत को काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है। जिससे अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

Latest stories